The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rishabh Pant says sorry to fans in instagram post after India 0-2 loss to SA

कप्तानी फेल, बल्लेबाजी फेल! पंत ने भावुक पोस्ट में बड़ी बात कह दी

भारत गुवाहाटी टेस्ट मैच रिकॉर्ड 408 रन से हार गया था जिससे उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की को भी करारा झटका लगा है. पंत का बल्ला इस सीरीज में नहीं चला.

Advertisement
rishabh pant, ind vs sa, cricket
ऋषभ पंत ने किया भावुक पोस्ट. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
27 नवंबर 2025 (Published: 07:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हारने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने माफी मांगी है. पहले मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी गर्दन में परेशानी के कारण नहीं खेल पाए. वह दूसरे मुकाबले में उपलब्ध नहीं थे. इसी वजह से ऋषभ पंत ने कप्तानी संभाली. भारत को इस सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. पंत ने बतौर कप्तान हार की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने  सोशल मीडिया पर अपने भावुक पोस्ट के साथ दिल की बात शेयर की.

ऋषभ पंत ने मांगी माफी

ऋषभ पंत ने टीम के साथ तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा,

इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि हमने पिछले दो हफ़्तों में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला. एक टीम और एक व्यक्ति के रूप में, हम हमेशा उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करना चाहते हैं और अरबों भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं.

ऋषभ पंत को वापसी का यकीन

भारत गुवाहाटी टेस्ट मैच रिकॉर्ड 408 रन से हार गया था, जिससे उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को भी करारा झटका लगा है. पंत का बल्ला इस सीरीज में नहीं चला. दो मैचों में उन्होंने 12.25 के औसत से केवल 49 रन बनाए. पंत को इस सीरीज के दौरान शॉट चयन में लापरवाही बरतने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था. पंत ने आगे लिखा कि वह औऱ पूरी टीम वापसी के लिए जमकर मेहनत करेगी. उन्होंने लिखा,

अफसोस है कि हम इस बार उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए, लेकिन खेल आपको एक टीम और एक व्यक्ति के रूप में, दोनों ही रूपों में सीखना, ढलना और आगे बढ़ना सिखाता है. भारत का प्रतिनिधित्व करना हमारे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है. हम जानते हैं कि यह टीम क्या करने में सक्षम है. हम एक टीम और एक व्यक्ति के रूप में मज़बूत और बेहतर वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, फिर से साथ होंगे, फिर से ध्यान केंद्रित करेंगे और खुद को फिर से तैयार करेंगे. आपके अटूट समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद! जय हिंद.

ये भी पढ़ें : शादी टलने से दुखी स्मृति मंधाना के लिए दोस्त जेमिमा ने लिया बड़ा फैसला

पंत को इस सीरीज के दौरान शॉट चयन में लापरवाही बरतने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था.  पंत ने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करना खिलाड़ियों के जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है. भारत को अब अगले साल तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है.

वनडे सीरीज में दिखेंगे पंत

पंत ने मैच के बाद भी कहा था कि उनकी टीम को गुवाहाटी में बेहतर करना चाहिए था. उन्होंने कहा,

यह थोड़ा निराशाजनक है. एक टीम के तौर पर हमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा. हमें विरोधी टीम को श्रेय देना होगा. उन्होंने पूरी सीरीज में दबदबा बनाया, लेकिन घरेलू धरती पर खेलने से आप क्रिकेट को हल्के में नहीं ले सकते हैं.

ऋषभ पंत अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते दिखाई देंगे. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा. इस टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में होगी. 

वीडियो: दिल्ली प्रदूषण पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर का तंज, गोवा की कौन सी तस्वीर दिखा दी?

Advertisement

Advertisement

()