BCCI ने विराट कोहली को संन्यास लेने पर किया मजबूर? आगरकर ने सारा सच बता दिया
Virat Kohli के टेस्ट संन्यास को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे थे. कहा जा रहा था कि BCCI ने विराट कोहली को संन्यास लेने के लिए मजबूर किया गया. इस पर अब चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर का बयान सामने आया है.
.webp?width=210)
Virat Kohli के टेस्ट संन्यास को लेकर पिछले कई दिनों से अलग-अलग दावे किए जा रहे थे. फैन्स यह जानने के लिए बेताब थे कि कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट छोड़ने का फैसला क्यों किया. इसकी वजह क्या थी? भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar ने 24 मई को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी अटकलों को खत्म करके कोहली के संन्यास की असल वजह बताई.
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान करने आए अजीत अगरकर से भी कोहली के संन्यास को लेकर सवाल हुआ. इस दौरान आगरकर ने कहा,
जब रोहित और विराट जैसे खिलाड़ी रिटायर होते हैं, तो एक बड़ी कमी महसूस होती है. अश्विन ने भी संन्यास ले लिया. वह तीनों दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं. इसे देखने का एक तरीका यह है कि उनके जाने के बाद किसी और को मौका मिले. मेरी दोनों से बातचीत हुई. विराट ने अप्रैल की शुरुआत में संपर्क किया. हमने देखा है कि जब वे बल्लेबाजी नहीं कर रहे होते हैं तब भी वे हर गेंद पर 200% देते हैं. उन्हें लगा कि वह इस फॉर्मेट में अपना सबकुछ दे चुके हैं. उनकी सोच थी कि कि अगर वो जरूरत के हिसाब से योगदान नहीं दे पा रहे हैं तो उन्हें चले संन्यास ले लेना चाहिए. यह उनका फैसला था और हमने उस फैसले की इज्जत की.
दरअसल, विराट कोहली ने 12 मई को संन्यास का ऐलान किया था. इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि BCCI ने कोहली को संन्यास लेने के लिए मजबूर किया गया. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि कोहली कप्तानी चाहते थे और ऐसा न होने पर उन्होंने संन्यास लिया.
यह भी पढ़ें - शुभमन को कमान, पंत को भी बड़ी जिम्मेदारी... इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का एलान
शुभमन गिल होंगे नए कप्तानइंग्लैंड दौरे के साथ ही शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी के सफर की शुरुआत होगी. टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत होंगे. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लीडरशिप रोल से दूर रखा गया है. टीम में करुण नायर की वापसी हुई है वहीं सरफराज खान और मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला है.
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीमशुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
वीडियो: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर विराट कोहली ने BCCI से क्या कहा?

.webp?width=60)

