The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • England Test Series Captain Shubman Gill Vice Captain Rishabh Pant

शुभमन को कमान, पंत को भी बड़ी जिम्मेदारी... इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का एलान

Shubman Gill भारत के टेस्ट कप्तान बने हैं और Rishabh Pant उप-कप्तान. England Test Series के लिए 18 सदस्यीय टीम में करुण नायर और शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हुई है.

Advertisement
England Test Series Team
BCCI ने इंडियन टीम का एलान कर दिया है. (फाइल फोटो: एजेंसी)
pic
रवि सुमन
24 मई 2025 (Updated: 24 मई 2025, 02:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BCCI ने इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. इसी के साथ भारतीय टीम को अपना नया टेस्ट कप्तान भी मिल गया है. BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया है. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद से ही नए कैप्टन को लेकर अटकलें चल रही थीं. गिल भारत के 37वें टेस्ट कप्तान बने हैं. ये उनके करियर की नई शुरुआत है.

पूरी टीम की लिस्ट ये रही-

  • शुभमन गिल (कप्तान).
  • ऋषभ पंत (उप कप्तान) (विकेटकीपर).
  • यशस्वी जायसवाल.
  • केएल राहुल.
  • साई सुदर्शन.
  • अभिमन्यु ईश्वरन.
  • करुण नायर.
  • नितीश कुमार रेड्डी.
  • रवींद्र जडेजा.
  • ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).
  • वाशिंगटन सुंदर.
  • शार्दुल ठाकुर.
  • जसप्रीत बुमराह.
  • मोहम्मद सिराज.
  • प्रिसिध कृष्णा.
  • आकाश दीप.
  • अर्शदीप सिंह.
  • कुलदीप यादव.

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी और ये 4 अगस्त को लंदन में खत्म होगी. इस सीरीज में पांच मैच खेले जाने हैं. 

ये भी पढ़ें: Exclusive: 'पहले अपनी बैटिंग...' पंत-गिल को कप्तानी मिलने की बातों पर पुजारा ने क्या कह दिया?

कुछ समय पहले से ही कप्तान के तौर पर शुभमन गिल और ऋषभ पंत के नाम की चर्चा चल रही थी. अब स्पष्ट है कि रोहित शर्मा की विरासत को शुभमन संभालेंगे. रोहित शर्मा ने  7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

शमी और कोहली पर क्या बोले अगरकर? 

शनिवार, 24 मई को भारतीय टीम का एलान करते हुए सिलेक्टर्स अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि शमी की MRI हुई है और वो पूरी तरह फिट नहीं हैं. इसलिए उनको टीम में नहीं लिया गया है.

इस दौरान अगरकर से विराट कोहली के रिटायरमेंट के बारे में भी पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा कि कोहली ने अप्रैल में ही अपने रिटायरमेंट के बारे में बता दिया था.

वीडियो: शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह के अलावा ये खिलाड़ी भी बन सकता है टेस्ट टीम का कप्तान

Advertisement