The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Asian Athletics Championship 2025 India bags 24 medals including 8 gold

जापान-कोरिया के एथलीट्स पर भारी पड़े इंडियन, एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गदर काट दिया!

Asian Athletics Championship 2025 की मेडल टैली में चीन के बाद इंडिया दूसरे स्थान पर रहा. भारतीय एथलीट्स ने 8 गोल्ड, 10 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज के साथ कुल 24 मेडल्स अपने नाम किया.

Advertisement
Sachin Yadav, Arshad Nadeem, Asian Athletics Championship, Shaili Singh, Ancy Sojan
एंसी सोजन और शैली सिंह ने वीमेंस लॉन्ग जंप और सचिन यादव ने जै‍वलिन थ्रो में जीता पदक. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
31 मई 2025 (Updated: 31 मई 2025, 11:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Asian Athletics Championship) 2025 में इंडियन एथलीट्स का जलवा रहा. साउथ कोरिया के गुमी में आयोजित चैंपियनशिप की मेडल टैली में चीन के बाद इंडिया दूसरे स्थान पर रहा. भारतीय एथलीट्स ने 8 गोल्ड, 10 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज के साथ कुल 24 मेडल्स अपने नाम किया. इसके साथ ही मेंस 200 मीटर रेस में अनिमेष कुजुर (Animesh Kujur) और वीमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज में पारुल चौधरी (Parul Chaudhary) ने नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया.

सचिन ने छोड़ी छाप

चैंपियनशिप के अंतिम दिन सबसे ज्यादा प्रभावित 6.5 फुट के जै‍वलिन थ्रोअर सचिन यादव ने किया. जिनके सामने ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम की चुनौती थी. लेकिन, यूपी के 25 साल के इस एथलीट ने सभी को चौंकाते हुए 85.16 मीटर की थ्रो फेंकी और सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया. ये सचिन का पर्सनल बेस्ट थ्रो था. वह सिर्फ 34 सेमी से वर्ल्ड चैंपियनशिप में क्वालिफाई करने से चूक गए. उनसे आगे सिर्फ ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम रहे, जो पेरिस के बाद पहली बार इंटरनेशनल स्टेज पर कंपीट कर रहे थे. पाकिस्तान के ओलंपिक रिकॉर्ड होल्डर इस चैंपियनशिप में 86.40 का ही बेस्ट थ्रो फेंक सके.  

ये भी पढ़ें : 'वो जब तक हैं...' डी विलियर्स ने बुमराह की तारीफ में अपने बेटे को क्या बताया?

एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के मेडल विनर्स
  • मेंस 20 कीमी. रेस वॉक - सर्विन सेबेस्टियन (ब्रॉन्ज)
  • मेंस 10000 मी. - गुलवीर सिंह (गोल्ड)
  • वीमेंस 400 मी. - रुपल चौधरी (सिल्वर)
  • मेंस 1500 मी. - यूनुस शाह (ब्रॉन्ज)
  • वीमेंस 1500 मी. - पूजा (सिल्वर)
  • डेकाथलॉन - तेजस्विन शंकर (सिल्वर) 
  • मेंस ट्रिपल जंप - प्रवीण चित्रावल (सिल्वर)
  • मिक्स्ड 4x400 मी. रिले - गोल्ड 
  • मेंस 3000 मी. स्टीपलचेज - अविनाश साबले (गोल्ड)
  • वीमेंस 100 मी. हर्डल्स - ज्योति याराजी (गोल्ड)
  • वीमेंस 4x400 मी. रिले - गोल्ड
  • मेंस 4x400 मी. रिले - सिल्वर
  • वीमेंस लॉन्ग जंप - एंसी सोजन (सिल्वर)
  • वीमेंस लॉन्ग जंप - शैली सिंह (ब्रॉन्ज)
  • मेंस 5000 मी. - गुलवीर सिंह (गोल्ड)
  • वीमेंस 3000 मी. स्टीपलचेज - पारुल चौधरी (सिल्वर, नेशनल रिकॉर्ड)
  • वीमेंस हाई जंप - पूजा (गोल्ड)
  • हेप्टाथलॉन - नंदिनी अगसारा (गोल्ड)
  • मेंस 200 मी. - अनिमेष कुजुर (ब्रॉन्ज, नेशनल रिकॉर्ड)
  • वीमेंस 400 मी. हर्डल्स - विद्या रामराज (ब्रॉन्ज)
  • मेंस जैवलिन थ्रो - सचिन यादव (सिल्वर)
  • वीमेंस 5000 मी. - पारुल चौधरी (सिल्वर)
  • वीमेंस 800 मी. - पूजा (ब्रॉन्ज)
  • वीमेंस 4x100 मी. रिले - सिल्वर
     

वीडियो: थर्ड अंपायर पर भड़कीं प्रीती जिंटा, फैसले पर गंभीर सवाल

Advertisement