विराट कोहली ने 'एक हाथ' से ही ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर दिया!
कोहली को यूं ही किंग नहीं कहा जाता.

T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ़ अपना कैम्पेन शुरू करने से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को वॉर्म-अप मैच में हरा दिया. इस मैच को इंडिया ने छह रन से जीता. इस जीत में टीम के हीरो रहे केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी. लेकिन टीम इंडिया के लिए असली मैच पलटने वालों में विराट कोहली का नाम भी शामिल है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का बल्ला नहीं चला, पर फील्डिंग में विराट अलग ही रूप में नज़र आए. डीप में फील्डिंग करने वाले विराट लगातार डाइव मारकर टीम के लिए बाउंड्री बचाने की कोशिश करते नज़र आ रहे थे. लेकिन असली खेल तो ऑस्ट्रेलियन पारी के आखिरी दो ओवर्स में घटा.
# Tim David runoutऑस्ट्रेलियन पारी का 19वां ओवर. ऑस्ट्रेलिया 171 रन बना चुकी थी. अब बचे हुए दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 16 रन बनाने थे. ओवर की पहली ही बॉल पर हर्षल पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन ऐरन फिंच को यॉर्कर से बोल्ड कर दिया. ये ऑस्ट्रेलियन पारी का पांचवां विकेट था. यानी अभी भी आधी बैटिंग बाकी थी. विस्फोटक बैट्समैन टिम डेविड क्रीज़ पर बने हुए थे.
नए बैट्समैन जॉश इंग्लिस क्रीज़ पर आए. हर्षल ने एक अच्छी स्लो बॉल डाली. इंग्लिस ने बॉल को ऑनसाइड की तरफ धकेला और सिंगल चुराने की कोशिश कर बैठे. विराट मिड विकेट पर फील्डिंग कर रहे थे. तेज़ी से दौड़ते हुए आए, एक हाथ से बॉल को उठाया और थ्रो कर स्टंप बिखेर दिए. डेविड क्रीज़ के आसपास भी नहीं पहुंच पाए थे.ऑस्ट्रेलिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ वापस लौट चुका था. पर काम अभी बाकी था.
# Pat Cummins catchकाम इसलिए बाकी था, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लंबी है. डेविड के बाद पैट कमिंस, एश्टन एगर और मिचल स्टार्क बाकी थे. ये तीनों प्लेयर्स अच्छे शॉट्स लगाना जानते हैं. कमिंस इन तीनों में सबसे खतरनाक हैं. IPL देखने वालों को उनकी 14 बॉल की फिफ्टी याद ही होगी. डेविड के बाद कमिंस क्रीज़ पर आए. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 11 रन चाहिए थे. कैप्टन रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को बॉल पकड़ा दी.
ओवर की तीसरी बॉल. शमी ने लो फुलटॉस डाली. कमिंस ने पूरी ताकत लगाते हुए सीधा शॉट खेला. मैदान में बैठे लगभग 100 प्रतिशत लोगों को लगा कि बॉल बाउंड्री के पार चली गई. पर लॉन्ग ऑन पर खड़े विराट के इरादे कुछ और थे. विराट कूदे, और एक हाथ से कैच पकड़ कर सही लैंड कर गए. कैच इतना शानदार था, कि ट्विटर की जनता ने इसे अभी ही कैच ऑफ द टूर्नामेंट घोषित कर दिया. यानी ऐसा कहना गलत नही होगा, कि विराट ने एक हाथ से इंडिया के लिए मैच बना दिया!
इस विकेट के बाद बचाखुचा काम शमी ने तमाम कर दिया. एश्टन एगर रन आउट हो गए, और शमी ने इंग्लिस और केन रिचर्डसन को बोल्ड मार इंडिया को मैच ही जिता दिया. इंडिया को इस मैच के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ़ 19 अक्टूबर को एक और प्रैक्टिस मैच खेलना है. टीम इंडिया के कैम्पेन का आगाज़ पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा.
मिचेल स्टार्क ने जॉस बटलर को धमकी दी, लोगों ने स्टार्क की क्लास लगा दी