The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Virat Kohli takes jibe on Kuldeep Yadav who went to take Medal in Dressing room

'रो दे, रो दे...' विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में कुलदीप को गजब रोस्ट कर दिया!

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए Kuldeep Yadav को इंपैक्ट प्लेयर माना है. इसके लिए उन्हें ड्रेसिंग रूम में मेडल भी दिया गया. लेकिन, BCCI की ओर से जारी ये वीड‍ियो Virat Kohli की इस बात के कारण वायरल हो रहा है.

Advertisement
Kuldeep Yadav, IndvsSA, Virat Kohli
कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में 9 विकेट चटकाए. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
7 दिसंबर 2025 (Updated: 7 दिसंबर 2025, 08:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका सीरीज में एक बार फिर पुराने अंदाज में दिखे. उनका ये अंदाज सिर्फ फील्ड पर नज़र नहीं आ रहा. बल्कि, ऑफ फील्ड भी प्लेयर्स के साथ मस्ती करते उनके वीड‍ियो खूब वायरल हो रहे हैं. इसी बीच, BCCI ने ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए इंपैक्ट प्लेयर चुना गया है. लेकिन, इस वीडियो में सबका ध्यान एक बार फिर विराट कोहली ही खींच रहे हैं. वह कुलदीप यादव के मज़े लेते नज़र आ रहे हैं.

साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराने के बाद भारतीय टीम विशाखापत्तनम में एक इन हाउस सेरेमनी के लिए जुटी. असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेश्काटे (Ryan Ten Doeschate) ने इस दौरान इंपैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज की घोषणा की. लेकिन, ये वीडियो मेडल सेरेमनी की कम और कोहली के रोस्ट की ज्यादा हो गई.  

वीडियो में क्या दिखा?

टेन डेश्काटे ने सीरीज में सभी के योगदान के लिए प्लेयर्स की तारीफ की. साथ ही कुलदीप की उपल‍ब्ध‍ि को हाईलाइट करते हुए कहा कि एक सीरीज जहां बैटर्स ने इस तरह डोमिनेट किया, वहां कुलदीप यादव का योगदान काबिल-ए-तारीफ है. इसलिए उन्हें इस सीरीज का इंपैक्ट प्लेयर चुना जाता है. इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर मेडल लेने पहुंचे और जब वो लौटे तो कोहली ने सबसे पहले उनसे हाथ मिलाया. लेकिन, इसके बाद जो हुआ, वो देख ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी प्लेयर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

कुलदीप को मेडल लेने के बाद जब कुछ बोलने को कहा गया, तो उन्होंने कहा कि कोच ने तो सब बोल ही दिया है. लेकिन, फिर उन्होंने कहा, 

विराट भाई और जैसू (जायसवाल) को बधाई. उन्होंने शानदार पारी खेली.

इसके बाद उन्होंने सभी को सीरीज जीतने के लिए बधाई दी. लेकिन, जैसे ही उन्होंने आगे बोलना शुरू किया विराट ने मज़े लेते हुए कहा, ‘रो दे, रो दे..’. बेचारे कुलदीप पहले ही बोलने में झिझक रहे थे. इसके बाद वो थोड़ा और झेप गए. लेकिन, विराट की मस्ती यहीं नहीं रुकी. कुलदीप ने जैसे ही अपनी शॉर्ट स्पीच को खत्म किया. कोहली अपनी सीट से उठे और कुलदीप की नकल करने लगे. ये देख ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. 

ये भी पढ़ें : विराट से सेंचुरी के नाम पर मजे लेने गए अर्शदीप, कोहली के जवाब ने बोलती बंद कर दी!

कुलदीप ने की है शानदार बॉलिंग

ये वीडियो टीम के अंदर के माहौल को दर्शा रहा है. साथ ही जैसा टेन डेश्काटे ने कहा कि कुलदीप ने मिडिल ओवर्स में शानदार बॉलिंग की. ये सीरीज में सच में निर्णायक साबित हुई. टीम इंडिया ने सीरीज में जो दोनों मुकाबले जीते. उन दोनों में कुलदीप ने 4-4 विकेट झटके थे. हालांकि, कुलदीप अपनी इस उपलब्धि‍ के बावजूद काफी विनम्र नज़र आए. लेकिन, इस मेडल सेरेमनी के वीडियो को खास बनाने का असली श्रेय विराट कोहली को जाता है. इस वीडियो ने ड्रे‍सिंग रूम में मज़ेदार माहौल को भी दर्शाया कि कैसे सभी बहुत खुश थे.  

विराट पुराने रंग में लौटे

कुलदीप के लिए ये मेडल उनका रिवॉर्ड है. लेकिन, फैन्स के लिए इस वीडियो में कोहली का रो दे, रो दे ही असली मोमेंट है. जो ये दर्शा रहा है कि विराट सिर्फ अपने गेम को इंजॉय नहीं कर रहे हैं, बल्कि वो ड्रेसिंग रूम में भी अपने पुराने अंदाज में नज़र आ रहे हैं. विराट के लिए भी ये सीरीज बहुत खास रही है. उन्होंने तीन मैचों में दो सेंचुरी और एक नाबाद हाफ सेंचुरी लगाई. इसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया है. अब कोहली न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की सीरीज में नज़र आएंगे.

वीडियो: Shukari Conrad की किस बात से नाराज थे विराट कोहली

Advertisement

Advertisement

()