The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Hilarious post match video of Virat Kohli and Arshdeep Singh viral on social media

विराट से सेंचुरी के नाम पर मजे लेने गए अर्शदीप, कोहली के जवाब ने बोलती बंद कर दी!

टीम इंडिया के पेसर Arshdeep Singh सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद अर्शदीप ने Virat Kohli के साथ मजेदार बातचीत की, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

Advertisement
Virat Kohli, Arshdeep Singh, IndvsSA
विराट कोहली ने तीन मैचों की सीरीज में दो सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी लगाई. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
7 दिसंबर 2025 (Updated: 7 दिसंबर 2025, 05:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) सोशल मीड‍िया पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए फेमस हैं. मैच के बाद साथी प्लेयर्स के साथ मजे करते उनके कई वीड‍ियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. साउथ अफ्रीका को ODI सीरीज में हराने के बाद उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है. इसमें वह प्लेयर ऑफ द सीरीज विराट कोहली (Virat Kohli) के मज़े लेते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, इसके बाद विराट ने जो उन्हें रिएक्शन दिया, वो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो में क्या हुई बातचीत?

दरअसल, विशाखापत्तनम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे के बाद कोहली के साथ मस्ती का एक वीड‍ियो अर्शदीप ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें वह कहते दिख रहे हैं, 'पाजी रन कम रह गए, नहीं तो शतक पक्का था वैसे.' इस पर कोहली ने अर्शदीप को ऐसा जवाब दिया उनकी बोलती ही बंद हो गई. कोहली ने इस पर उन्हें कहा, 'टॉस जीत गए, नहीं तो तेरी भी सेंचुरी पक्की थी.'

दरअसल, कोहली का इशारा दूसरे वनडे मैच पर था, जहां भारत 359 रनों के टारगेट का बचाव नहीं कर सका था. भारतीय बॉलर्स इस मैच में काफी महंगे साबित हुए थे. तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान तीनों ही मैच में दूसरी पारी में बॉलिंग काफी मुश्किल हो रही थी. ओस के कारण दूसरी इनिंग में बैटिंग करना पहली इनिंग की तुलना में आसान था. इस कारण तीनों ही मैच में अच्छे स्कोर देखने को मिले.

ये भी पढ़ें : 'फिर मोटा हो जाऊंगा...' रोहित का विराट के साथ ये वीड‍ियो देख मजा आ जाएगा

मैच में क्या हुआ?

वहीं, विशाखापत्तनम में टीम इंडिया ने 20 मैचों के बाद टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. अर्शदीप ने पहले ही ओवर में रेयान रिकल्टन को चलता कर दिया. इसके बाद रही सही कसर प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने पूरी कर दी. दोनों ने 4-4 विकेट झटके और साउथ अफ्रीका को महज 270 रन पर समेट दिया. वैसे तो 270 रन वनडे में बुरा स्कोर नहीं है. लेकिन, ओस के कारण टीम इंडिया ने महज 39.4 ओवर में एक विकेट पर इस टारगेट को पूरा कर लिया. इस दौरान विराट कोहली ने 45 बॉल्स पर नाबाद 65 रन बनाए.

कोहली के लिए शानदार रही सीरीज

कोहली ने इस पूरी सीरीज में दमदार बैटिंग की. रांची में 135, रायपुर में 102 और विशाखापत्तनम में नाबाद 65 रन बनाकर टीम इंडिया की दो मैच में जीत में अहम भूमिका निभाई. इस कारण वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 8 महीने बाद वापसी करते हुए कोहली शुरुआती दोनों मैच में शून्य पर आउट हो गए थे. इसे लेकर उनके ऊपर सवाल भी उठ रहे थे. लेकिन, अब साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ अपनी बेबाक बैटिंग से उन्होंने सभी आलोचकों को चुप करा दिया है. अब वह न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ अगले महीने घर पर होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में दिखाई देंगे.

वीडियो: सोशल लिस्ट: विराट कोहली की 53वीं ODI सेंचुरी, गौतम गंभीर को लोगों ने क्यों खोजा?

Advertisement

Advertisement

()