The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • BCCI Do not want Joe Root to break Sachin Tendulkar most test runs world record said Michael Vaughan

जो रूट की ऐसी फ़ॉर्म, तरक्की से BCCI जल जाएगी?

जो रूट के नाम 34 टेस्ट शतक हो गए हैं. साथ ही वह अब सचिन तेंडुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रन के रिकॉर्ड को तोड़ने के भी क़रीब पहुंच गए हैं. लेकिन अगर वो ऐसा करेंगे, तो BCCI को बुरा लगेगा. ऐसा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को लगता है.

Advertisement
Joe Root
जो रूट कमाल की फ़ॉर्म से गुज़र रहे हैं (AP)
pic
सूरज पांडेय
6 सितंबर 2024 (Published: 09:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जो रूट गदर मचाए हुए हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूट टेस्ट क्रिकेट में लगातार स्कोर किए जा रहे हैं. श्रीलंका के साथ चल रही टेस्ट सीरीज़ के दूसरे टेस्ट में तो इन्होंने दोनों पारियों में सेंचुरी मार दी. इस कारनामे के साथ ही वह एलेस्टर कुक से आगे निकल गए. अब रूट ने सचिन तेंडुलकर के रिकॉर्ड पर नज़रें जमा दी हैं. और अगर वह सचिन से आगे निकलते हैं, तो BCCI को अच्छा नहीं लगेगा. ऐसा दावा है माइकल वॉन का.

दरअसल अब रूट के नाम इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक हैं. उन्होंने कुक के 33 शतकों को पीछे छोड़ा. 33 साल के रूट के नाम 12 हजार से ज्यादा टेस्ट रन भी हैं. और वह सचिन के रिकॉर्ड के बहुत क़रीब पहुंच चुके हैं. सचिन ने टेस्ट में 15921 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: घर लौटे राहुल द्रविड़, तैयारी की ख़बर तमाम लोगों को डरा देगी!

एक बातचीत के दौरान जब वॉन से पूछा गया कि क्या रूट, सचिन से आगे जा सकते हैं. वॉन ने कहा- हां. एक पॉडकास्ट में वॉन बोले,

'शायद वह साढ़े तीन हजार रन से पीछे हैं. उनके पास तीन साल हैं. अगर उनकी कमर में तकलीफ़ ना हो जाए, वह इस गेम के सबसे उत्साहित प्रेमी हैं. मैं नहीं सोचता कि वह पीछे हटेंगे. वह कप्तान नहीं हैं, उन्हें अपना गेम पहले से बेहतर पता है. मुझे आश्चर्य होगा अगर वह ऐसा नहीं कर पाए तो. वह खूबसूरत तरीके से खेल रहे हैं.'

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए वॉन ने कहा कि BCCI कभी नहीं चाहेगी कि एक इंग्लिश प्लेयर, किसी भारतीय को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर पहुंच जाए. वॉन बोले,

'अगर जो, सचिन से आगे जाते हैं तो ये टेस्ट क्रिकेट में घटी सबसे बेहतरीन चीज होगी. क्योंकि BCCI किसी भी हाल में किसी इंग्लिश प्लेयर को टॉप पर नहीं देखना चाहेगी. वो किसी भारतीय प्लेयर को टॉप पर चाहेंगे. इसलिए जो का वहां होना टेस्ट क्रिकेट को सुरक्षित करेगा. क्योंकि किसी को भी उनसे आगे जाने में बहुत वक्त लगेगा.'

इस बातचीत में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेट-कीपर एडम गिलक्रिस्ट भी मौजूद थे. उन्होंने कहा,

'पता नहीं, उनकी उम्र कितनी है? 33 साल. वह एक यंगस्टर हैं. मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि उनकी भूख कब कम होगी. अभी तो वह जाहिर तौर पर बहुत भूखे हैं. लेकिन क्या उनके पास चलते रहने की इच्छा है? उन्हें खुद को सफेद गेंद की क्रिकेट से एकदम अलग करना होगा. सॉरी, मैं जो के बारे में इस सवाल का जवाब ऐशेज़ के बाद दूंगा.'

रूट की मौजूद फ़ॉर्म पर लौटें तो वह श्रीलंका के खिलाफ़ बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे हैं. चार पारियों में रूट के नाम 350 रन हैं. रूट ने इस दौरान दो शतक और एक पचासा लगाया है. WTC 2023-25 की बात करें तो रूट के नाम सबसे ज्यादा, 1373 रन हैं. उन्होंने इस दौरान पांच शतक और छह पचासे लगाए हैं. 27 पारियों में रूट एक बार भी खाता खोले बिना आउट नहीं हुए हैं. इस पूरी साइकल में 6 सितंबर, शुक्रवार तक रूट के अलावा सिर्फ़ एक बल्लेबाज हजार का आंकड़ा पार कर पाया है.

वीडियो: मुशीर खान ने 181 रन बनाए, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने पर सूर्यकुमार यादव क्या बोले?

Advertisement