The Lallantop
Advertisement

विराट-रोहित पर गावस्कर की ये बात आपका दिल तोड़ देगी!

Rohit Sharma और Virat Kohli ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया. वहीं मई महीने की शुरुआत में ही दोनों ने टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया. अब यह दोनों खिलाड़ी केवल वनडे फॉर्मेट में ही नजर आएंगे.

Advertisement
rohit sharma, virat kohli, cricket news
रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
13 मई 2025 (Published: 08:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद ये तो साफ है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही नजर आएंगे. रोहित और कोहली दोनों ही वनडे में अच्छे फॉर्म में हैं. लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जितवा चुके हैं. लेकिन क्या दोनों टीम के फ्यूचर प्लान का हिस्सा हैं? इसे लेकर दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की अपनी राय है. उनका मानना है कि दोनों खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप (World Cup 2027) नहीं खेलेंगे. 

सेलेक्टर्स 2027 वर्ल्ड कप के बारे में सोचेंगे

सुनील गावस्कर ने सेलेक्टर्स की सोच के बारे में कहा,

रोहित शर्मा और विराट कोहली खेल के इस फॉर्मेट में बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सेलेक्टर्स शायद 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखेंगे. वो यह सोचेंगे कि क्या रोहित और कोहली टीम में फिट हो पाएंगे? क्या वे उस तरह का योगदान दे पाएंगे जैसा अभी दे रहे हैं? सेलेक्टर्स की यही सोच होगी. अगर सेलेक्टर्स को लगता है कि हां उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है तो वे दोनों वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे.

वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली

सुनील गावस्कर को निजी तौर पर नहीं लगता है कि रोहित और कोहली वर्ल्ड कप खेलेंगे. उन्होंने कहा,

नहीं, मुझे नहीं लगता कि वे खेलेंगे. मैं बहुत ईमानदारी से कहा रहा हूं. लेकिन, कौन जानता है, अगले एक साल में, अगर वे शानदार फॉर्म में आ जाएं और  वे लगातार शतक बनाते रहें, तो भगवान भी उन्हें नहीं रोक सकता.

यह भी पढ़ें - कोहली के रिटायरमेंट पर सिराज- गिल का पोस्ट देख फैन्स का दिल भर

लगभग एक साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लिया संन्यास

साल 2024 में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी टी20 वर्ल्ड कप जीता था. फाइनल के बाद रोहित और कोहली दोनों ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. 8 मई 2025 को रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर टेस्ट से संन्यास का एलान किया. वहीं 12 मई को विराट कोहली ने भी टेस्ट से अलविदा कह दिया. 

वीडियो: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर विराट कोहली ने BCCI से क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement