The Lallantop
Advertisement

बाबर ने विराट से कहा था- 'मज़बूत बने रहो', अब विराट ने जवाब दिया है!

बाबर ने विराट को सपोर्ट करते हुए शुक्रवार को ट्वीट किया था.

Advertisement
Babar Azam, Virat Kohli
बाबर और विराट (File photo/Twitter)
16 जुलाई 2022 (Updated: 16 जुलाई 2022, 19:29 IST)
Updated: 16 जुलाई 2022 19:29 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बाबर आजम के ट्वीट का जवाब दिया है. विराट ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान को अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे के दौरान भारत की वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ टीम का ऐलान हुआ. जिसमें विराट कोहली का नाम नहीं था. बाबर ने इसके बाद सोशल मीडिया पर कोहली को टैग कर अपना संदेश भेजा. बाबर ने #Virat का इस्तेमाल करते हुए उनसे कहा कि मज़बूत बने रहो ये दौर भी बीत जाएगा. 

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे समय से रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वेस्टइंडीज़ खिलाफ़ T20 सीरीज़ के लिए टीम के ऐलान के बाद विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर रन बनाने में नाकामयाब रहा. कोहली दूसरे वनडे में 16 रन बनाकर आउट हुए और भारत को 100 रन से हार का सामना करना पड़ा.  इन सभी चीज़ों के बीच बाबर आगे आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर कोहली का समर्थन किया. बाबर ने विराट के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा,

'ये दौर भी बीत जाएगा. मजबूत रहें. #विराट कोहली'

इस ट्वीट के जवाब में विराट कोहली ने शनिवार 16 जुलाई को लिखा -

'आपका शुक्रिया. ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए. ऑल द बेस्ट'

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ शुरू होने से पहले बाबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्वीट करने की वजह बताई -

‘बतौर प्लेयर मैं जानता हूं कि हम सब उस दौर से गुज़र सकते हैं. मुझे पता है कि ऐसे दौर से गुज़रते हुए खिलाड़ी कैसा महसूस करता है. ऐसे वक्त में आपको सपोर्ट की ज़रूरत होती है. मैंने यही सोचकर ट्वीट किया कि शायद इससे विराट को सपोर्ट मिले. वो सबसे उम्दा प्लेयर्स में से एक हैं. वो बहुत सारा क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्हें पता है कि ऐसे हालात से बाहर कैसे आना है. ऐसी चीज़ों में थोड़ा वक्त लगता है. आपको ऐसे प्लेयर्स को बैक करना चाहिए.’

पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच के दौरे पर है. वहीं दूसरी ओर इंडियन क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच रविवार 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. विराट कोहली लंबे समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस सीरीज़ में भी विराट की फॉर्म बहुत अच्छी नहीं रही है. एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट में 31 रन बनाने के बाद कोहली ने दो T20 मैच में सिर्फ 12 रन बनाए. फ़ैन्स चाहेंगे कि अगले मैच में कोहली का बल्ला चले और वो इंडिया को मैच और सीरीज़ जिताएं. 

विराट कोहली के फैन ने खास अंदाज में 71वीं सेंचुरी के लिए मांगी दुआ

thumbnail

Advertisement

Advertisement