कोहली शतक से चूके, फिर भी रच गए इतिहास!
टीम इंडिया के नंबर 3 बैटर Virat Kohli अपनी हर इनिंग्स के साथ एक नया कीर्तिमान रच रहे हैं. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए. अब उनसे आगे सिर्फ Sachin Tendulkar हैं.

टीम इंडिया के नंबर 3 बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी हर इनिंग्स के साथ एक नया कीर्तिमान रच रहे हैं. वडोदरा में चल रहे पहले ODI में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बार फिर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. 37 साल के कोहली ने इस दौरान इतिहास रच दिया. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए. उन्होंने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) को पीछे छोड़ दिया.
संगकारा से आगे निकले कोहलीवडोदरा में कोहली को संगकारा के 28,016 रन के आंकड़े को पार करने के लिए 42 रन की दरकार थी. उन्होंने भारत की 301 रन की रनचेज़ के दौरान पारी के 19वें ओवर में यह उपलब्धि हासिल कर ली. विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 123 मैचों में 9,230 रन बनाए हैं. वहीं, T20I में उन्होंने 125 मैचों में 4188 रन बनाए. उन्होंने इन दोनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. लेकिन, ODI क्रिकेट में कोहली 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं. अब तक 309 मैचों में वो 14650 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 650 छक्के, आसपास गेल और अफरीदी भी नहीं!
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में कोहली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए कुल 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 34,357 रन बनाए हैं. 200 टेस्ट मैचों में सचिन के नाम 15,921 रन हैं. वहीं, ODI क्रिकेट में तेंदुलकर ने 463 मैचों में 18,426 रन बनाए हैं. इसके अलावा, उन्होंने इकलौते T20I में 10 रन बनाए थे.
गांगुली को भी छोड़ा पीछेविराट कोहली भारत के लिए अब तक 309 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इसी के साथ ODI में सबसे ज़्यादा मैच खेलने के मामले में उन्होंने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया. दादा ने टीम इंडिया के लिए कुल 308 ODI खेले हैं. अगर कोहली 2027 ODI वर्ल्ड कप तक खेलना जारी रखते हैं, तो वो इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी (347) राहुल द्रविड़ (340) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (334) को भी पछाड़ सकते हैं. विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ODI में 91 बॉल्स में 93 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया. विराट अपनी 54वीं सेंचुरी पूरी नहीं कर सके. काइल जेमिसन की बॉल पर मिड ऑफ के प्लेयर के ऊपर से शॉट लगाने की कोशिश में विराट सीधा ब्रेसवेल के हाथों में बॉल मार बैठे. वो पहले ही एक फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में सबेसे आगे हैं.
वीडियो: संजय मांजरेकर विराट कोहली पर क्या बोल गए?

.webp?width=60)

