The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rohit Sharma creates history become first batter to complete 650 sixes in international cricket

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 650 छक्के, आसपास गेल और अफरीदी भी नहीं!

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Rohit Sharma ने 11 जनवरी को इतिहास रच दिया. उन्होंने 650 इंटरनेशनल छक्के पूरे कर लिए. उनके आसपास Chris Gayle और Shahid Afridi भी नहीं हैं.

Advertisement
Rohit Sharma, Ind vs NZ
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 650 छक्के. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
11 जनवरी 2026 (Published: 08:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 11 जनवरी को इतिहास रच दिया. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के लगाने वाले पहले बैटर बन गए. न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 11 जनवरी को वडोदरा में हुए पहले ODI में रोहित ने ये माइलस्टोन पूरा किया. रोहित ने 7वें ओवर की तीसरी बॉल पर छक्का लगाकर ये उपलब्धि‍ हासिल की.

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 300 रन बनाए. 301 रन के टारगेट को चेज करते हुए रोहित ने ओपन करते हुए 29 बॉल्स में 26 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. रोहित पहले ही ODI, T20I और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर हैं. टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने 67 मुकाबलों में 88 छक्के लगाए हैं. वहीं, 159 T20I में रोहित के नाम 205 छक्के हैं. ODI में अब तक 280 मुकाबलों में रोहित के नाम 357 छक्के हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
फॉर्मेट मैच इनिंग्स रन छक्के
टेस्ट  67116430188
ODI280*272*11542*357*
T20I 159 151 4231  205
कुल 506* 539* 20,074*650*

ये भी पढ़ें : श्रेयस का ये रन आउट देख, ब्रेसवेल का मुंह खुला रह गया!

रोहित के बाद गेल और अफरीदी

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और ओपनर क्र‍िस गेल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं. गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 553 छक्के लगाए हैं. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व प्लेयर शाहीद अफरीदी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. अफरीदी के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 476 छक्के हैं. इंडियन प्लेयर्स की बात करें तो, रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी आते हैं. धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 359 छकके लगाए हैं. एक्टिव प्लेयर्स में सिर्फ जोस बटलर हैं, जाे टॉप 10 में आते हैं. हालांकि, बटलर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में महज 387 छक्के हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के
प्लेेेेयर देश मैच रन छक्के
रोहित शर्माभारत506*20,074*650*
क्रिस गेलवेस्टइंडीज48319,593553
शाहीद अफरीदीपाकिस्तान52411,196476
ब्रेंडन मैक्कुलमन्यूजीलैंड43214,676398
जोस बटलरइंग्लैंड39712,239 387
मार्टि‍न गप्टिल  न्यूजीलैंड 367 13,463 383
एम एस धोनी भारत 53817,266 359
सनत जयसूर्या श्रीलंका58621,032 352
इयॉन मॉर्गन इंग्लैंड 379 10,859 346
एबी डि‍विलियर्ससाउथ अफ्रीका42020,014 328

मैच की बात करें तो, 301 रन के टारगेट को चेज करते हुए खबर लि‍खे जाने तक टीम इंडिया ने 29 ओवर में 2 विकेट पर 168 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 67 और श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले, शुभमन गिल ने बतौर कप्तान अपनी पहली फिफ्टी लगाई.  

वीडियो: रोहित- विराट वडोदरा में तोड़ेंगे तेंदुलकर और कैलिस का रिकॉर्ड!

Advertisement

Advertisement

()