The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • virat kohli jersey number 18 mukesh kumar trolled fans india vs england

'विराट को इज्जत...' मुकेश कुमार ने पहनी 18 नंबर की जर्सी तो भड़क गए फैन्स

मुकेश कुमार इस समय इंग्लैंड में है. वो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेल रही भारतीय टीम का हिस्सा हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर वो विराट कोहली के फैंस के गुस्सा का निशाना बन रहे हैं.

Advertisement
virat kohli, mukesh kumar, india a
मुकेश कुमार पहले टेस्ट मैच में 49 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे थे. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
1 जून 2025 (Published: 12:45 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली (Virat Kohli) देश के सबसे चहेते क्रिकेटर्स में शामिल हैं. इस खिलाड़ी ने भले ही T20 और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन फैंस के प्यार में कमी नहीं आई है. उनके लिए जितने खास कोहली हैं, उतना ही खास है कोहली का जर्सी नंबर 18. ऐसे में जब मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) 18 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे तो फैंस भड़क गए.

कैंटरबेरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले जा रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में मुकेश कुमार मैदान पर उतरे तो उन्होंने 18 नंबर की जर्सी पहनी हुई थी. मुकेश टेस्ट में 49 नंबर की जर्सी पहनते थे लेकिन कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद वो 18 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे. कोहली फैंस के मुताबिक BCCI को ऐसा नहीं करना चाहिए था. 

फैंस ने BCCI को किया ट्रोल

फैंस का कहना था कि BCCI को विराट जैसे दिग्गज का जर्सी नंबर किसी और को नहीं देना चाहिए. उन्हें उस नंबर को रिटायर करना चाहिए, जैसे सचिन तेंदुलकर के जर्सी नंबर 10 को रिटायर किया गया था. 

एक एक्स यूजर ने लिखा, 

मुकेश कुमार विराट कोहली की 18 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे हैं. उनकी हिम्मत कैसे हुई. 

 

एक और यूजर ने लिखा, 

विराट ने टेस्ट रिटायरमेंट क्या लिया, मुकेश कुमार अब 18 नंबर पहनने लगे.

 

एक अन्य यूजर ने लिखा, 

विराट ने भारतीय क्रिकेट को सबकुछ दिया. कम से कम इसके बदले में उन्हें इज्जत मिलनी चाहिए थी. विराट ने टेस्ट फॉर्मेट में जान फूंक कर इस 18 नंबर को आईकोनिक बनाया. ये नंबर किसी को भी देना BCCI की सोच के बारे में बताता है. इससे मुकेश कुमार को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

गणेश नाम के यूजर ने लिखा,

मुकेश को इसके लिए शर्म आनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-  कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से क्यों लिया रिटायरमेंट? डी विलियर्स की इस बात ने पूरी डिबेट खत्म कर दी

बताते चलें कि कोहली का टेस्ट करियर 14 साल तक चला. इस दौरान उन्होंने 123 मैच खेले और 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक शामिल हैं. विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक हैं.

वीडियो: विराट कोहली को संन्यास लेने के लिए BCCI की तरफ़ से मजबूर किया गया? आगरकर ने बताई सच्चाई

Advertisement