विराट कोहली ने मुझे... मेलबर्न एपिक पर अश्विन को सुनिए, जान जाएंगे कितने बड़े मास्टर हैं कोहली!
किंग कोहली को देख चौंक ही गए थे अश्विन.

विराट कोहली. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान को अकेले परास्त करने वाली इनकी पारी यादगार है. T20 वर्ल्ड कप 2022 की इस पारी में उन्होंने कमाल की बैटिंग की थी. अब इस मैच के बारे में स्पिनर आर अश्विन ने एक कमाल की बात बताई है. दरअसल अश्विन ने इस मैच की आखिरी गेंद खेली थी. लेग स्टंप के बाहर की इस गेंद को उन्होंने शांति से विकेटकीपर के पास जाने दिया था. और इस वॉइड के बाद भारत जीत गया था.
अब अश्विन ने इसी गेंद के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि विराट कोहली ने उन्हें इस गेंद को खेलने के लगभग सात ऑप्शन दिए थे. ICC द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में अश्विन ने इस मैच को याद करते हुए कहा,
'मैं ये मुश्किल काम मेरे सर डालने के लिए दिनेश कार्तिक से चिढ़ा हुआ था. उसे गालियां देते हुए मैं मैदान में घुसा, फिर समझ आया कि मैं कहां आ रहा हूं. लोग चिल्ला रहे थे. मैंने कभी भी ऐसा क्राउड नहीं देखा था. विराट कोहली ने मुझे वो गेंद खेलने के लगभग सात ऑप्शंस दिए.
लेकिन अगर मैं वो सारे शॉट्स खेलने के क़ाबिल होता, तो नंबर आठ पर बैटिंग ना कर रहा होता. लेकिन ये बात मैं विराट को नहीं बोल पाया. मैंने उन्हें देखा, और उनकी आंखों से लगा जैसे उन पर कोई भूत सवार था. फिर मैंने खुद से कहा, ये तो अलग ग्रह पर है, मुझे धरती पर लौटने दो.'
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए अश्विन बोले,
‘जैसे ही नवाज़ ने वाइड फेंकी, मुझे पता था कि अब मैंने जीत दर्ज कर ली है. मैं सोचता हूं कि क्रिकेट कई तरीकों से आपको कई संदेश देता है. मैं अपनी पॉजिटिविटी वहीं से लाता हूं. मुझे पता था कि मैं ये मैच जिता सकता था.’
कोहली की तारीफ करते हुए अश्विन आगे बोले,
'ईमानदारी से कहूं, तो विराट की पारी कमाल थी. यह मेरे द्वारा देखे गए और खेले गए सबसे अच्छे गेम्स में से एक था.'
कोहली ने इस मैच में 53 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी खेली थी. और भारत को जीत दिलाते हुए मैन ऑफ द मैच बने थे. भारत ने आखिरी गेंद तक खिंचे इस मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हराया था. जीत के लिए 160 रन का पीछा करते हुए भारत को आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे. और तभी दिनेश कार्तिक स्टंप हो गए. जिसके बाद आए अश्विन ने भारत को जीत दिलाई.
वीडियो: वर्ल्ड कप शेड्यूल पर पाकिस्तान के नखरे, ICC से वेन्यू बदलवा रहा था, क्या जवाब मिला?