The Lallantop
Advertisement

विराट ने मारी धमाकेदार सेंचुरी, लखनऊ सुपर जाएंट्स के ट्वीट ने बवाल करा दिया!

GG जरूर सो रहे होंगे.

Advertisement
Virat Kohli Century
कोहली की सेंचुरी पर लखनऊ का रिएक्शन (फाइल फोटो)
18 मई 2023 (Updated: 18 मई 2023, 24:47 IST)
Updated: 18 मई 2023 24:47 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट फ़ैन्स के लिए आज बहुत खुशी का दिन है. सालों बाद किंग कोहली ने IPL में सेंचुरी मार दी है. विराट ने आखिरी बार 2019 में IPL सेंचुरी मारी थी. हैदराबाद के खिलाफ़ 187 रन की चेज में आई ये सेंचुरी बहुत कमाल की थी.

कोहली ने सिर्फ़ 62 गेंदों पर 100 रन पूरे किए. इसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे. कोहली की ये पारी इतनी कमाल थी, कि पूरी दुनिया ने उनकी तारीफ़ की. लेकिन विराट फ़ैन्स के लिए सबसे खास रही लखनऊ सुपरजाएंट्स की तारीफ़.

हाल ही में विराट की LSG प्लेयर्स और मेंटॉर गौतम गंभीर से बहस हो गई थी. इसलिए विराट फ़ैन्स ने LSG की तारीफ़ को हाथों-हाथ लिया. LSG ने अपने ट्विटर हैंडल से विराट की तारीफ़ में ट्वीट किया,

‘विराट कोहली अपने बेस्ट पर.’

इस ट्वीट के नीचे RCB फ़ैन्स इकट्ठा हो गए. एक फ़ैन ने ट्वीट किया,

‘किंग की सुप्रीमेसी.’

एक दूसरे फ़ैन ने लिखा,

‘युद्ध के लिए तैयार रहो.’

एक अन्य फ़ैन ने तो ये ट्वीट डिलीट करने की सलाह दे दी. इन्होंने लिखा,

‘यह ट्वीट डिलीट कर दो. गौतम गंभीर और नवीन उल हक़ बुरा मान जाएंगे.’

कोहली के एक शॉट पर फाफ डु प्लेसी की प्रतिक्रिया वाली तस्वीर लगाकर एक फ़ैन ने लिखा,

‘किंग साइज जैसे.’

एक और व्यक्ति को गंभीर याद आए. इन्होंने लिखा,

‘गंभीर बुरा मान जाएगा.’

एक और व्यक्ति ने ऐसा ही कुछ लिखा,

‘गौतम गंभीर से भी एक बार पूछ लीजिए.’

एक फ़ैन ने तो मुंबई इंडियंस से रिक्वेस्ट कर डाली. उन्होंने ट्वीट किया,

‘डियर मुंबई, आप लोग इस साल भी आराम कर सकते हैं क्योकि आपके पास पहले से पांच IPL ट्रॉफ़ी हैं. मैं क्वॉलिफायर्स में बस RCB vs LSG देखना चाहता हूं. मेरी इच्छा पूरी कर दीजिए.’

एक और फ़ैन ने तो अलग ही गेस कर लिया. उन्होंने लिखा,

‘जीजी सर सो रहे हैं इसका मतलब, तभी आपने ऐसा ट्वीट किया.’

एक फ़ैन ने LSG वालों को सलाह दे डाली. इन्होंने लिखा,

‘अमा यार एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे एडमिन भाऊ. शुक्रिया अदब से. पर अपने लौंडे को समझा दो कि अब ज्यादा लिबिर-लिबिर ना करेगा.’

बता दें कि विराट कोहली की सेंचुरी के दम पर RCB ने मैच को आठ विकेट से अपने नाम किया. इससे पहले फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बैटिंग का न्यौता दिया. हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. लेकिन हेनरिख क्लासेन ने सिर्फ़ 51 गेंदों में 104 रन कूट दिए.

हैदराबाद ने अपनी पारी 20 ओवर्स में 186 रन बनाकर खत्म की. जवाब में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने कमाल कर दिया उन्होंने पहले विकेट के लिए ही 172 रन की पार्टनरशिप कर डाली. और इसी के दम पर टीम ने सिर्फ़ दो विकेट खोकर बड़ी आसानी से 187 रन का टार्गेट चेज कर लिया.

वीडियो: हैरी टेक्टर ने ऐसा क्या किया कि विराट, रोहित, बटलर जैसे दिग्गज़ पिछड़ गए

thumbnail

Advertisement

Advertisement