The Lallantop
Advertisement

रणजी ट्रॉफी खेलने आ रहे हैं विराट कोहली, डेट भी पता चली

विराट कोहली को गर्दन की जकड़न के कारण 23 जनवरी से शुरू हो रहे सौराष्ट्र के खिलाफ मैच के लिए दिल्ली की टीम से बाहर रखा गया था.

Advertisement
Virat Kohli available for Delhi's next Ranji Trophy match against Railways
विराट ने 20 जनवरी को पुष्टि की कि वो रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
20 जनवरी 2025 (Published: 11:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर पिछले कई दिनों अलग-अलग अपडेट्स सामने आईं. अब खबर है कि 13 साल बाद टीम इंडिया का ये स्टार बैटर रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार है. DDCA से जुड़े सूत्रों की मानें तो विराट ने 20 जनवरी को इस बात की पुष्टि की है. वो 30 जनवरी से शुरू हो रहे मैच में दिल्ली की तरफ से खेलेंगे (Virat Kohli to play Ranji Trophy match).

बता दें कि इससे पहले विराट कोहली को गर्दन की जकड़न के कारण 23 जनवरी से शुरू हो रहे सौराष्ट्र के खिलाफ मैच के लिए दिल्ली की टीम से बाहर रखा गया था. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि विराट 30 जनवरी से शुरू होने वाले मैच में खेल सकते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स ने DDCA के सूत्रों के हवाले से बताया कि विराट ने 20 जनवरी को पुष्टि की कि वो रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे.

DDCA सूत्रों ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया,

“विराट कोहली 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए उपलब्ध हैं. उनकी गर्दन में कुछ अकड़न थी, इसलिए वो सौराष्ट्र के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे. हम खुश हैं कि उन्होंने इतने सालों के बाद दिल्ली को लीड करने का फैसला किया है.”

विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी करियर की बात करें तो उन्होंने दिल्ली के लिए कुल 23 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 50.77 की एवरेज से कुल 1574 रन बनाए हैं. इन मैचों में विराट ने 5 शतक लगाए हैं. 2009-10 के सीजन में विराट ने मात्र तीन मैचों में 374 रन स्कोर किए थे. उस सीजन में उनका बैटिंग एवरेज 93.50 का था. 2012-13 के अपने आखिरी रणजी सीजन में विराट ने 57 रन बनाए थे.

रविंद्र जडेजा भी रणजी खेलेंगे

इस बीच भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी सौराष्ट्र की टीम में शामिल हो गए है. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) के एक अधिकारी ने क्रिकबज से पुष्टि की कि जडेजा टीम के अगले घरेलू मैच में खेलेंगे. SCA के सचिव हिमांशु शाह ने इस वेबसाइट को बताया, "रवींद्र जडेजा अगला रणजी मैच खेलेंगे."

टीम की कमान जयदेव उनादकट के हाथों में रहेगी. सौराष्ट्र का सामना 23 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम के पास ग्राउंड सी पर दिल्ली से होगा. जडेजा ने आखिरी बार जनवरी 2023 में रणजी मैच खेला था. उन्होंने चेन्नई में तमिलनाडु के खिलाफ मैच में सौराष्ट्र की कप्तानी की थी.

वीडियो: टीम इंडिया को मिलेगा एक और कोच, गंभीर का अब क्या रहेगा रोल?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement