14 साल की उम्र में वैभव को वो जिम्मेदारी मिल गई, जो सचिन-विराट को भी नहीं मिली थी
वैभव के लिए साल बेहद खास रहा है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2025 में कमाल का खेल दिखाया था. इसके बाद उन्होंने अंडर19 क्रिकेट में भी डेब्यू किया.

युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi) इस साल आईपीएल के बाद से ही चर्चा में है. IPL के सबसे युवा डेब्यूटेंट और शतकवीर वैभव एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड बना रहे हैं. बल्ले से कमाल करने के बाद इस खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वैभव को बिहार का उप-कप्तान बन गया है. 14 साल के वैभव को रणजी 2025-2026 के सीजन के लिए ये जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले कोई भी खिलाड़ी इतनी कम उम्र में लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा नहीं बना है.
वैभव का फर्स्ट क्लास प्रदर्शनबिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने 13 अक्टूबर को सीजन के लिए टीम का एलान किया. सकिबुल गानी को टीम की कप्तानी दी गई, वहीं वैभव उपकप्तान बनाए गए. वैभव ने 5 जनवरी 2024 को मुंबई के खिलाफ बिहार के लिए अपना रणजी डेब्यू किया था. उस समय उनकी उम्र 12 साल 284 दिन थी. तब से अब तक उन्होंने अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसकी 10 पारियों में उन्होंने 100 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 41 रन है.
वैभव के लिए खास रहा यह सालवैभव के लिए साल बेहद खास रहा है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस साल राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में सात मैच खेले और 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे. इसमें एतिहासिक शतक भी शामिल था. उन्होंने इस साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के लिए युवा टेस्ट और युवा वनडे मैच भी खेले हैं. इन मैचों में भी उनके बल्ले का कमाल देखने को मिला. वैभव ने अंडर-19 डेब्यू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 62 गेंदों में 104 रन बनाए थे. इसी के साथ वे भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए.
प्लेट ग्रुप में है बिहारबिहार की बात करें तो यह टीम पिछले सीजन में एलीट ग्रुप का हिस्सा थी. हालांकि पूरे सीजन वो एक भी जीत हासिल नहीं कर पाए. इस कारण अब वह प्लेट ग्रुप का हिस्सा हैं. उन्हें प्रमोशन के लिए इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करके टॉप पर रहने की जरूरत है. तभी एक बार फिर से वह एलीट ग्रुप में शामिल हो पाएंगे.
यह भी पढ़ें- रमीज राजा माइक बंद करना भूले, लाइव मैच में बाबर की छीछालेदर कर दी
बिहार अपने पहले सीजन की शुरुआत 15 अक्तूबर से करेगा. टीम का पहाल मैच अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पटना में होगा. इसके बाद टीम का दूसरा मैच 25 से 28 अक्तूबर के बीच मणिपुर के खिलाफ होगा. यह मैच नदियाद में खेला जाएगा. बिहार फिर मेघालय और मिजोरम के खिलाफ मुकाबला खेलेगा.
बिहार की टीम:
पीयूष कुमार सिंह, भास्कर दुबे, सकीबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), अर्नव किशोर, आयुष लोहारूका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम, सचिन कुमार.
वीडियो: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गिल का शतक, कोहली, गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बराबर पहुंचे