The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Virat Kohli and Rohit Sharma fans would be overjoyed to listen this demand of Irfan Pathan

इरफान पठान की ये डिमांड सुन कोहली-रोहित के फैन्स कहेंगे- YES YES YES!

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर Irfan Pathan ने BCCI के सामने एक‍ ऐसी डिमांड रखी है, जिसे सुन Virat Kohli और Rohit Sharma के फैंस खुशी से झूम उठेंगे. ऐसे में ये देखने लायक होगा कि बोर्ड उनके डिमांड को कितनी गंभीरता से लेता है.

Advertisement
Rohit Sharma,Virat Kohli, BCCI
विराट कोहली और रोहित शर्मा 2025 में रहे थे टीम के टॉप स्कोरर. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
2 जनवरी 2026 (Updated: 2 जनवरी 2026, 08:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया को 5 महीने बाद ODI सीरीज खेलनी है. इसे लेकर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने निराशा व्यक्त की है. उन्होंने इसके लिए BCCI से अनुरोध किया कि 2026 में बोर्ड ODI क्रिकेट सीरीज को 5 मैैचों की करने पर ध्यान दे. दरअसल, अब टीम इंडिया के दोनों सीनियर प्लेयर्स विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिर्फ एक फॉर्मेट में खेलते हैं. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर चाहते हैं कि 2027 वर्ल्ड कप से पहले दोनों ही प्लेयर्स को ज्यादा से ज्यादा मैच टाइम मिले.

टीम इंडिया को साल की पहली सीरीज 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ खेलनी है. इसके बाद मेन इन ब्लू को ODI में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका से भ‍िड़ना है. 2025 में टीम इंडिया के दोनों सीनियर प्लेयर्स ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इससे पहले, रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. लेकिन, इसके बाद सीधा इन दोनों को अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मौका मिला था.

इरफान ने क्या कहा?

ऐसे में इरफान पठान चाहते हैं इस बार ऐसा नहीं हो. उन्होंने BCCI से सवाल पूछा कि क्यों बोर्ड 5 मैचों की सीरीज होस्ट नहीं करता है? साथ ही उन्होंने ट्राइएंगुलर और क्वाड्रैंगुलर सीरीज कराने की भी रिक्वेस्ट की. फॉलो द ब्लूज में इरफान ने कहा,

हम 3 की जगह 5 ODI क्यों नहीं होस्ट कर सकते हैं? हम क्यों ट्राइएंगुलर और क्वाड्रैंगुलर सीरीज नहीं करा रहे हैं? हम क्यों ये अरेंज नहीं करा पा रहे, क्योंकि अब दोनों सीनियर प्लेयर्स सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेलते हैं? ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर ODI क्रिकेट में लोगों की रुचि वापस आई है तो इसके पीछे इन द‍ो प्लेयर्स का हाथ है.

ये भी पढ़ें : क्रिकेट पर लगा धब्बा, उस्मान ख्वाजा का दावा- 'मुस्लिम और काले रंग की वजह से हो रहा भेदभाव'

साथ ही उन्होंने ये भी माना कि अगर दोनों बैटर्स व्यस्त रहेंगे तो 2027 ODI वर्ल्ड कप के लिए भी ये अच्छा होगा. पठान ने आगे कहा,

सबसे बड़ी बात ये है कि वो काफी अच्छी लय में हैं. वर्ल्ड कप अभी दूर है. आप जरूर ये सोचोगे लेकिन, मैं ये भी सोच रहा हूं कि हमें उन्हें जितना देखने को मिलेगा, उतना अच्छा होगा. इन दोनों प्लेयर्स को खेलते रहना होगा. भारत को रिप्रजेंट करते रहना होगा. जब वो भारत के लिए नहीं खेलेंगे, उन्हें डोमेस्टि‍क क्रिकेट खेलते रहना होगा. क्योंकि जितना ज्यादा वो खेलेंगे, उतना ही बेहतर होगा.

6 साल से नहीं हुई 5 मैचों की ODI सीरीज

भारत ने अंतिम बार 5 मैचों की सीरीज 2019 में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ खेली थी. वो सीरीज वर्ल्ड कप से ठीक पहले हुई थी. तब से ODI सीरीज ज्यादा से ज्यादा तीन मैचों की ही होती है. वर्ल्ड कप वाले साल में भी. भारत ने अंतिम बार ट्राइएंगुलर सीरीज 2015 में खेली थी. 2015 ICC वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के ख‍िलाफ ये सीरीज खेली थी.

बहरहाल, विराट कोहली और रोहित शर्मा 2025 में ODI में टीम इंडिया के लीडिंग रन स्कोरर भी रहे. कोहली ने 13 पारियों में 65.10 के औसत से 651 रन बनाए. इसमें तीन सेंचुरी और चार हाफ सेंचुरी शामिल थी. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 135 और स्ट्राइक रेट 96 से ज्यादा का था. वहीं, रोहित ने 14 पारियों में 50 के औसत से 650 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 100 के ऊपर का था. इस दौरान उन्होंने दो सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी लगाई. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 121 रन रहा.

दोनों ही प्लेयर्स ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी दिल्ली और मुंबई के लिए दो-दो मुकाबले खेले. इस दौरान कोहली ने जहां 131 और 77 रन बनाए. रोहित ने नाबाद 155* और शून्य स्कोर किया. 

कोहली 6 जनवरी को दिल्ली के लिए रेलवे के ख‍िलाफ मैच में भी खेल सकते हैं. भले ही कोई लंबी सीरीज नहीं हो, लेकिन दोनों ही प्लेयर्स अगले साल काफी व्यस्त रहने वाले हैं. क्योंकि T20 वर्ल्ड कप के बाद वो 2027 वर्ल्ड कप से पहले लगातार एक्शन में रहने वाले हैं. 

वीडियो: नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली को लेकर किया इमोशनल पोस्ट, क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()