The Lallantop
Advertisement

एक ही टीम के लिए खेलते दिखेंगे बाबर आज़म और विराट कोहली?

'मुझे लगता है इंडिया-पाकिस्तान के प्लेयर्स भी यही चाहते हैं.'

Advertisement
Babar-Virat
बाबर-विराट (फाइल फोटो)
pic
पुनीत त्रिपाठी
19 जून 2022 (Updated: 19 जून 2022, 06:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्लेयर्स एक बार फिर एक टीम में खेलते नजर आ सकते हैं. यानी बाबर आज़म और विराट कोहली एक साथ बैटिंग करेंगे. और मोहम्मद रिज़वान के साथ रोहित शर्मा बैटिंग करने आएंगे. एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC ने बताया है कि वो एक बार फिर एफ्रो-एशियाई कप शुरु करने की दिशा में काम कर रही है.

ये टूर्नामेंट क्रिकेट के इतिहास में दो बार ही खेला गया है. सबसे पहले ये टूर्नामेंट 2005 में और फिर 2007 में खेला गया था. 2005 में पहली बार हुए इस टूर्नामेंट में तीन वनडे मैच खेले गए थे. पहला मैच अफ्रीका XI ने जीता था. दूसरा मैच एशिया XI ने जीता था. तीसरे मैच का कोई भी रिजल्ट नही आया था. अगले एडिशन में तीन वनडे के साथ एक T20 भी खेला गया. इस बार एशिया XI ने सारे मैच अपने नाम किए.

एशिया XI की टीम में इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के प्लेयर्स चुने जाएंगे. ACC के एक सीनियर ऑफिशल ने बताया है कि वो इस तरह का अगला टूर्नामेंट 2023 में करवाने की कोशिश कर रहे हैं. ACC के इवेन्ट्स और कॉमर्शियल टीम के हेड प्रभाकरण थनराज ने फोर्ब्स से बात करते हुए कहा,

‘हमें बोर्ड्स से अब तक स्वीकृति नहीं मिली है. हम अभी भी इसके प्लान पर काम कर रहे हैं, और जल्द ही दोनों देश के क्रिकेट बोर्ड्स को ये भेज दिए जाएंगे. हम चाहते हैं कि इंडिया और पाकिस्तान के बेस्ट प्लेयर्स एक साथ एशियन XI के लिए खेलें. ये प्लान फाइनल होते ही हम स्पॉन्सर और ब्रॉडकास्टर के लिए मार्केट में जाएंगे.’

थनराज ने आगे कहा,

‘ये एक बहुत बड़ा इवेन्ट होगा. मैं चाहता हूं कि दोनों टीम्स की दूरियां अलग रखकर प्लेयर्स एक-साथ खेल सके. मुझे लगता है कि प्लेयर्स भी ऐसा ही चाहते हैं. पाकिस्तान और इंडिया के प्लेयर्स को एक ही टीम में देखना खूबसूरत रहेगा.’

बता दें कि 2012 तक इंडिया और पाकिस्तान आपस में द्विपक्षीय टूर्नामेंट्स खेलते थे. आखिरी बार इंडिया ने इस टूर्नामेंट को होस्ट किया था. इसके बाद राजनैतिक समस्याओं के चलते ये सिलसिला रुक गया. और तभी से इंडिया-पाकिस्तान ICC और ACC टूर्नामेंट्स में ही आमने-सामने आते हैं. इंडिया और पाकिस्तान का आखिरी मैच 2021 में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में हुआ था. इस मैच में पाकिस्तान ने इंडिया को 10 विकेट से हराया.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement