विनेश फोगाट अदालत पहुंचीं, सिल्वर मेडल की कितनी संभावना?
Vinesh Phogat ने CAS में अयोग्यता वाले मसले पर अपील की है. उन्होंने silver medal देने की मांग की है.
Advertisement
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को पेरिस ओलंपिक्स 2024 (Paris Olympics 2024) में मेडल मिलने की उम्मीदें अभी बाक़ी हैं. इंडियन रेसलर ने CAS ( कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट) में अपील करके सिल्वर मेडल (silver medal Vinesh Phogat) दिए जाने की मांग की हैं. विनेश की अपील पर CAS की तरफ से 8 अगस्त, गुरुवार को सुनवाई होगी. क्या है पूरी ख़बर, जानने के लिए देखिए वीडियो.