महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में दो प्रतिद्वंदी गुट एकसाथ चुनाव लड़ेंगे. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (एनसीपी) और दिग्गज नेता शरद पवार(एनसीपी-एसपी) ने आगामी पुणे (पीएमसी) और पिंपरी-चिंचवाड़ (पीसीएमसी) नगर निगमचुनावों में संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन की घोषणा की है. जुलाई 2023में हुए विभाजन के बाद यह उनका पहला चुनावी गठबंधन है. महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव2026 में भाजपा पर इस कदम का क्या प्रभाव पड़ेगा? जानने के लिए देखिएवीडियो.