The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shreyas Iyer comeback delayed New Zealand ODI series after rapid weight loss due to injury

श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर दिख पाएंगे? फिटनेस पर बड़ी अपडेट आई

ऑस्ट्रेलिया में हुई इंजरी की वजह से अय्यर का 6 किलो वजन कम हो गया है. श्रेयस ने रिकवरी तो की है, लेकिन कथित तौर पर उनकी स्ट्रेंथ और मसल्स मास अभी भी पूरी तरह से वापस नहीं आ सके हैं. अय्यर को बैटिंग करने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन स्ट्रेंथ को पूरी तरह से हासिल करने में उन्हें कुछ दिन और लग सकते हैं.

Advertisement
shreyas iyer, ind vs nz, cricket news
श्रेयस अय्यर फिलहाल रिहैब पर है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
30 दिसंबर 2025 (Updated: 30 दिसंबर 2025, 10:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के फैंस को उनकी वापसी के लिए कुछ और इंतजार करना होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से श्रेयस अय्यर की वापसी मुश्किल नजर आ रही है. अय्यर को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चोट लगी थी. इसके बाद से वह बेंगलुरु में रिहैब कर रहे हैं. अय्यर ने नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी थी जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि वो जल्द वापसी कर सकते हैं. लेकिन अब खबर आई है कि अय्यर को पूरी तरह फिट होने में समय लगेगा. कथित तौर पर उनके लिए उनका वजन मुसीबत बन गया है. 

श्रेयस अय्यर का वजन घटा

ऑस्ट्रेलिया में हुई इंजरी की वजह से अय्यर का 6 किलो वजन कम हो गया है. श्रेयस ने रिकवरी तो की है, लेकिन कथित तौर पर उनकी स्ट्रेंथ और मसल्स मास अभी भी पूरी तरह से वापस नहीं आ सके हैं. अय्यर को बैटिंग करने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन स्ट्रेंथ को पूरी तरह से हासिल करने में उन्हें कुछ दिन और लग सकते हैं. इसी वजह से वह अब विजय हजारे ट्रॉफी नॉकआउट तक ही वापसी कर पाएंगे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस को 9 जनवरी के आसपास पूरी तरह से फिट घोषित किया जा सकता है. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया, 

मेडिकल टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहती क्योंकि वह वनडे टीम के बहुत अहम खिलाड़ी हैं और उनका पूरी तरह फिट होना इस समय सबसे अहम है. न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम सलेक्शन के लिए बैठक से पहले सिलेक्टर्स और मैनेजमेंट को उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में सूचित कर दिया जाएगा.

विजय हजारे ट्रॉफी से करेंगे वापसी

रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया, 

जब अय्यर मुंबई में बल्लेबाजी कर रहे थे, फिर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस गए, वहां भी काफी चीजें पॉजीटिव थीं. 3 और 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों में उनके खेलने के संकेत भी थे, लेकिन अब हमें बताया गया है कि उन्हें और समय चाहिए. वे टूर्नामेंट के नॉकआउट चरणों से ही उपलब्ध होंगे.

यानी श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह पर सिलेक्टर्स ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दे सकते हैं. ऋतुराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका दिया गया था. सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऋतुराज नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. उन्होंने सिर्फ 83 गेंदों में 105 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.

वीडियो: गौतम गंभीर को किसने रणजी ट्रॉफी में कोचिंग करने की दी सलाह?

Advertisement

Advertisement

()