वरुण की 'मिस्ट्री' नहीं सुलझा पा रहे अफ्रीकी बल्लेबाज, भारतीय स्टार ने नाम किया खास रिकॉर्ड
वरुण ने अपने चार ओवर के स्पैल में 11 रन देकर दो विकेट लिए. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 2.80 का रहा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वरुण का रिकॉर्ड भी शानदार है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत के खाते में जीत आई. सीरीज में अब उन्होंने अब 2-1 की लीड हासिल कर ली है. पिछले मैच में मिली एकतरफा हार के बाद भारत ने वापसी की. इस मैच में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने टी20 करियर में खास मुकाम हासिल कर लिया.
वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में कॉर्बिन बॉश और मार्को येन्सन को आउट किया. इन दो विकेट के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके 50 विकेट पूरे हो गए हैं. वह सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले भारतीयों में दूसरे स्थान पर है. वरुण ने 32 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है. उनसे आगे केवल चाइनमैन स्पिनर कुलदीप यादव हैं. कुलदीप ने 30 पारियों में ऐसा किया है.
भारत के लिए 50 T20I विकेटों में सबसे कम मैच30-कुलदीप यादव
32 - वरुण चक्रवर्ती*
33- अर्शदीप सिंह
33-रवि बिश्नोई
34- युजवेंद्र चहल
41-जसप्रीत बुमराह
वरुण ने अपने चार ओवर के स्पैल में 11 रन देकर दो विकेट लिए. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 2.80 का रहा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वरुण का रिकॉर्ड भी शानदार रहा. उन्होंने साउथ अफ्रीका का सामना करते हुए सात मैच खेले हैं. इसमें से उनके नाम 18 विकेट हैं जो कि उन्होंने 10.94 के औसत से लिए हैं.
ये भी पढ़ें : 1500 रन और 100 विकेट, हार्दिक पंड्या जैसा भारत में कोई ऑलराउंडर नहीं
मैच में क्या हुआ?कप्तान एडेन मारक्रम की 46 गेंद में 61 रन की पारी के बावजूद साउथ अफ्रीका की टीम 117 रन पर आउट हो गई. अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. इसके बाद अभिषेक शर्मा (18 गेंद में 35 रन) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत ने पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 25 गेंद शेष रहते सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही उन्होंने 2-1 से बढ़त कायम कर ली. भारत ने 15.5 ओवर में ही तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने तीन छक्के और इतने ही चौके लगाने के अलावा और शुभमन गिल (28 गेंद में 28 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 32 गेंद में 60 रन की साझेदारी कर टीम को तेज शुरुआती दिलाकर जीत की राह आसान कर दी.
वीडियो: मैसी की एंट्री, 10 मिनट में बाहर; गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में किया बवाल

.webp?width=60)

