The Lallantop
Advertisement

वैभव सूर्यवंशी ने फिर काटा गदर, इस बार इंग्लैंड के बॉलर्स को कूट डाला

Vaibhav Sooryavanshi की तेजतर्रार इनिंग के दम पर India U-19 टीम ने इंग्लिश टीम के ख‍िलाफ होव में पहला यूथ वनडे मुकाबला जीत लिया.

Advertisement
vaibhav sooryavanshi, ayush mhatre, india under-19, england under-19
वैभव सूर्यवंशी ने पहले यूथ वनडे मुकाबले में 19 बॉल्स में बनाए 48 रन. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
28 जून 2025 (Updated: 28 जून 2025, 02:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi) की बेहतरीन फॉर्म इंग्लैंड में भी जारी है. इंडिया अंडर-19 (India U-19) के लिए खेलते हुए वैभव ने 19 बॉल्स में 48 रन जड़ दिए. इसके दम पर इंडिया अंडर-19 टीम ने होव में हुए पहले यूथ वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 6 विकेट से रौंद दिया. टी-20 इतिहास के सबसे यंग सेंचुरियन वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में धमाकेदार अंदाज से 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज का आगाज किया. उन्होंने कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए महज 7.3 ओवर में 71 रन जोड़कर अंडर-19 टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. इंडियन टीम ने ये मुकाबला 26 ओवर रहते जीत लिया.

वैभव ने जड़े 5 छक्के

IPL 2025 के सेंसेशन वैभव सूर्यवंशी ने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के ख‍िलाफ महज 38 बॉल्स में सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया था. अब इंग्लैंड अंडर-19 टीम के ख‍िलाफ एक बार फिर सूर्यवंशी ने आतिशी पारी खेलकर सारा ध्यान अपनी ओर आकर्ष‍ित कर लिया. 14 साल के इस प्रतिभाशाली क्र‍िकेटर ने मैच के दौरान 5 छक्के और 3 चौके जड़े. पहले ही ओवर में जैक होम के ख‍िलाफ वैभव सूर्यवंशी ने 3 छक्के जड़कर 21 रन निकाल लिए.

 इस दौरान एक पुल शॉट टॉप एज लगकर छक्का चला गया. वहीं, बाएं हाथ के इस बैटर ने एक छक्का मिड ऑन और दूसरा पुल शॉट पर काऊ कॉर्नर की दिशा में लगाए. हालांकि, इंग्लैंड अंडर-19 टीम के स्लो लेफ्ट आर्म गेंदबाज राल्फी अल्बर्ट ने पॉइंट की दिशा में सूर्यवंशी को फंसा लिया. इसके बाद इंडियन टीम ने 175 रन का टारगेट चेज करते हुए बैक-टू-बैक तीन विकेट गंवा दिए. इसमें कप्तान आयुष म्हात्रे का भी विकेट शामिल था. लेकिन, छोटे टारगेट को चेज करते हुए विकेटकीपर अभ‍िज्ञान कुंडु ने नाबाद 45 रन जड़कर टीम को आसान जीत दिला दी.

174 पर सिमट गई थी इंग्लिश टीम

इससे पहले, इंग्लिश टीम 42.2 ओवर में 174 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्ल‍िश टीम की ओर से रॉकी फ्लिंटॉफ और आइजैक मोहम्मद सिर्फ दो प्लेयर्स थे, जिन्होंने 20 रन का आंकड़ा क्रॉस किया. रॉकी ने 56 और आइजैक ने 42 रन बनाए. मैच के दौरान बादल ने घेर रखा था और पिच पर भी बहुत घास थी. हालांकि, वो भारतीय स्पिनर्स थे जिन्होंने कमाल की बॉलिंग कर इंग्लिश टीम को छोटे स्कोर पर सीमित कर दिया. मोहम्मद एनान और कनिष्क चौहान की स्पिनिंग जोड़ी ने मिलकर इंग्लैंड अंडर-19 की आधी टीम को पवेलियन की राह दिखा दी. दोनों ही बॉलर्स काफी किफायती भी रहे.

ये भी पढ़ें : कोई भी ले रहा फैसले, इस टीम में पता नहीं कौन कप्तान... मुरली कार्तिक ने गिल पर बहुत बड़े सवाल उठा दिए

आइजैक और रॉकी ने उठाई जिम्मेदारी

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी. बेन डॉकिंस और आइजैक ने पहले विकेट के लिए तेजतर्रार 39 रन भी बना दिए. लेफ्ट हैंडर आइजैक और फ्रेंच ने इस मैच में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया. 17 साल के आइजैक मैच के दौरान काफी आक्रामक दिखे. 28 बॉल्स की इनिंग्स के दौरान उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए. उनके अलावा दिग्गज इंग्लिश क्र‍िकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के सबसे छोटे बेटे रॉकी ने बहुत संयमित पारी खेली. उन्होंने शुरुआत में लंबी साझेदारी के लिए थोड़ा संभलकर खेला, लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण अंत में उन्होंने भी अपना हाथ खोलना शुरू कर दिया. 3 चौके और 3 छक्के लगाकर उन्होंने टीम के स्कोर को 174 तक पहुंचाया. हालांकि, ये टीम के लिए काफी साबित नहीं हो सका.

यूथ वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 जून को नॉर्थैम्पटन में खेला जाएगा. वहीं, 5 मैचों की वनडे सीरीज के बाद दोनों टीम के बीच दो यूथ टेस्ट मुकाबले भी खेले जाएंगे. पहला यूथ टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा. 

वीडियो: 'लिट्टी-चोखा' प्रेम पर वैभव सूर्यवंशी के पिता क्या बता गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement