The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Murli karthik slams KL rahul and rishabh pant for taking decisions instead of shubman gill

कोई भी ले रहा फैसले, इस टीम में पता नहीं कौन कप्तान... मुरली कार्तिक ने गिल पर बहुत बड़े सवाल उठा दिए

लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की हार को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस मैच में मिली हार के पीछे कई वजहें गिना रहे हैं. खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ-साथ टीम में तालमेल की कमी भी बहस का मुद्दा बनी हुई है.

Advertisement
IND vs ENG, KL Rahul, Rishabh Pant
राहुल और पंत को लेकर पूर्व स्पिनर ने उठाए सवाल (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
28 जून 2025 (Published: 01:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लीड्स टेस्ट (Leeds Test) में टीम इंडिया की हार को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस मैच में मिली हार के पीछे कई वजहें गिना रहे हैं. खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ-साथ टीम में तालमेल की कमी भी बहस का मुद्दा बनी हुई है. इस बीच, पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक (Murli Karthik) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी और टीम में तालमेल को लेकर बड़ा बयान दिया है.

कार्तिक के मुताबिक, कप्तान शुभमन गिल के अलावा मैदान पर कई और लोग फैसले ले रहे थे. क्रिकबज से बातचीत में उन्होंने कहा,

एक वक्त तो मुझे लगा कि मैदान पर कप्तानों की संख्या बढ़ गई है. मुझे कुछ समझ ही नहीं आया. केएल राहुल हाथ से इशारे कर रहे थे, ऋषभ पंत भी अपने इशारे दे रहे थे, और असली कप्तान शुभमन गिल तो सबसे ज्यादा इशारे कर रहे थे. ये सब कन्फ्यूज करने वाला था. आपको चीजों को सिंपल रखना चाहिए, क्योंकि कप्तान सिर्फ एक होता है.

कार्तिक ने आगे कहा,

एक सीनियर खिलाड़ी अगर कभी-कभार फील्डिंग में हल्का-फुल्का बदलाव कर दे, जैसे किसी को थर्ड मैन, शॉर्ट फाइन, मिड-ऑन या मिड-ऑफ पर लगा दे, तो वो चलता है. लेकिन जब हर खिलाड़ी बार-बार अपने फैसले लेने लगे, तो ये अच्छा संकेत नहीं होता.

उन्होंने इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम का उदाहरण भी दिया. कार्तिक के मुताबिक,

स्टीव स्मिथ, जो कि खुद एक सफल कप्तान रह चुके हैं, वो अब पैट कमिंस के फैसलों में दखल नहीं देते. कभी-कभी किसी फील्डर को इधर-उधर कर देते हैं, लेकिन सभी को साफ पता होता है कि कप्तान कौन है. टीम इंडिया में वैसी क्लेरिटी नहीं दिखती.

कार्तिक ने शुभमन गिल की कप्तानी पर भी सवाल उठाते हुए कहा,

वो घबराए हुए लग रहे थे. गेंद के पीछे बस भाग रहे थे. फील्डिंग तब बदलते थे जब बाउंड्री लग जाती थी. ये अच्छी कप्तानी नहीं होती.

बता दें कि लीड्स टेस्ट में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें एजबेस्टन में होने वाले दूसरे मुकाबले पर टिकी हैं. टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. हालांकि, इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं होंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उनकी गैरमौजूदगी में टीम के बाकी गेंदबाज़ क्या कमाल दिखा पाते हैं.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, मैच कहां हारे? शुभमन गिल ने बता दिया

Advertisement