दिल्ली के दो क्रिकेटर्स पर नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने का आरोप
DDCA ने जानकारी मिलते ही दोनों खिलाड़ियों को टीम होटल से निकालकर दूसरे होटल में भेज दिया. साथ ही यह भी मांग की है कि ऐसे मामलों में कड़ी और तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों.

दिल्ली की अंडर-23 क्रिकेट टीम कर्नल सी.के. नायुडू ट्रॉफी में हिस्सा लेने पुडुचेरी पहुंची है. लेकिन, टीम को यहां अपने दो खिलाड़ियों की हरकत के कारण शर्मसार होना पड़ा. खबर है कि इन दो खिलाड़ियों पर 15 साल की नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. इस मामले के बाद DDCA कठघरे में आ गया है. उसकी अनुशासनात्मक व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
DDCA ने बदला खिलाड़ियों का होटलDDCA से जुड़े सूत्रों के हवाले से दैनिक जागरण की रिपोर्ट में बताया गया है कि मामले की जानकारी मिलते ही दोनों खिलाड़ियों को टीम होटल से निकालकर दूसरे होटल में भेज दिया गया है. साथ ही यह भी मांग की गई है कि ऐसे मामलों में कड़ी और तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों.
सूत्रों ने आगे कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल खेल की साख को चोट करती हैं, बल्कि DDCA की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाती हैं. इस पूरे मामले की आधिकारिक जांच चल रही है. हालांकि, इस घटना ने क्रिकेट प्रशासन की जिम्मेदारी को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश का यू टर्न! वर्ल्ड कप में नहीं आए, पर शूटिंग चैंपियनशिप में क्यों एथलीट्स भेज रहा भारत?
DDCA अधिकारियों का आरोप से इनकारइस पूरे मामले पर डीडीसीए के सह-सचिव अमित ग्रोवर का बयान भी आया है. उन्होंने सूत्रों के उलट बात कही है. उनके मुताबिक, नाबालिग का कोई यौन उत्पीड़न नहीं हुआ है. अमित ग्रोवर ने इसे सिर्फ अनुशासन से जुड़ा मामला बताया है. डीडीसीए के सह-सचिव ने कहा है कि दोनों खिलाड़ी काफी तेज आवाज में गाने सुन रहे थे. इसे लेकर होटल स्टाफ ने आपत्ति जताई थी. और बस यही हुआ. ग्रोवर ने कहा कि अब तक कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया है, जिससे यह साबित हो कि खिलाड़ियों ने नाबालिग का यौन उत्पीड़न किया हो. वह इसे केवल अनुशासनहीनता का मुद्दा मान रहे हैं.
DDCA को एक तरफ इस घटनाक्रम ने शर्मसार किया है. वहीं, दूसरी तरफ रणजी ट्रॉफी में भी दिल्ली की टीम की स्थिति ठीक नहीं है. टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम ग्रुप डी में है. टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने अभी तक कोई मैच नहीं जीता है. उन्होंने पांच मैच ड्रॉ खेले हैं और एक मुकाबला हार चुके हैं. अब उनका अगला मुकाबला मुंबई से होना है.
वीडियो: भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को चुनौती दे दी?

.webp?width=60)

