हेड ‘मास्टर’ ने लगाई अंग्रेजों की बैजबॉल की क्लास, पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंद दिया है. बॉल से इस मैच में Mitchell Starc ने जो शानदार काम किया, रही सही कसर बैटिंग में Travis Head ने पूरी कर दी है.

एशेज सीरीज की धमाकेदार शुरुआत के बीच ट्रेविस हेड (Travis Head) ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है. पर्थ टेस्ट में पहले दिन 19 विकेट गिरने के बाद सब पिच और दोनों टीमों के अप्रोच पर सवाल उठा रहे थे. दूसरी इनिंग में भी इंग्लैंड का हाल वैसा ही रहा. टीम महज 164 रन पर ही सिमट गई. लेकिन, फिर ऑस्ट्रेलिया ने एक दांव चला.
उन्होंने वाइट बॉल क्रिकेट में टीम के लिए ओपन करने वाले ट्रेविस हेड को डेब्यूटांट जेक वेदराल्ड (Jake Weatherald) के साथ ओपन करने के लिए भेज दिया. फिर क्या था. ट्रेविस हेड ने अंग्रेजों को बैजबॉल सिखा दी. महज 69 बॉल्स में उन्होंने सेंचुरी लगा दी. इसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने महज दूसरे दिन टेस्ट मैच को 8 विकेट से जीत लिया. इस दौरान उन्हें पहले वेदराल्ड (23), फिर मार्नस लाबुशेन (51*) का भी पूरा साथ मिला.
इंग्लैंड का बैजबॉल भले ही पर्थ में न चला हो. हेडबॉल का जादू दूसरे दिन देखने को मिला. पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 132 रन पर सिमट गई थी. लेकिन, इसके बाद जो कुटाई हेड ने की इंग्लिश बॉलर्स को समझ ही नहीं आया कि करें तो क्या करें.
स्टार्क, बोलैंड और डॉगेट की शानदार बॉलिंगपहली इनिंग में 40 रन की लीड बनाने के बाद इंग्लैंड दूसरी इनिंग में महज 164 रन जोड़ सका. हालांकि, उन्हें शुरुआत अच्छी मिल गई थी. उन्होंने 16 ओवर में 1 विकेट पर 65 रन जोड़ भी लिए थे. लेकिन, फिर लंच के बाद जो कहर बोलैंड, स्टार्क और डॉगेट ने इंग्लिश बैटर्स पर बरपाया. किसी के पास कोई जवाब नहीं था. पूरी टीम महज अगले 99 रनों के भीतर 164 रन पर सिमट गई. हालांकि, पहली इनिंग में जिस तरह इंग्लैंड ने बॉलिंग में वापसी की थी. उसे देखकर लगा था कि ऑस्ट्रेलिया के लिए ये 205 रनों का चेज आसान नहीं होगा. लेकिन, हेड ने फिर जो बैटिंग की है. बेचारे अंग्रेज ये समझ ही नहीं पाए कि वो ये मैच इस तरह से हारेंगे.
ये भी पढ़ें : ‘एशेज के लिए शर्मनाक, कोई अंदाजा नहीं’, ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने मेजबानों को धोया
हेड ने महज 83 बॉल्स पर 123 रन बना दिए. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के लगाए. इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच भले ही मिचेल स्टार्क हों, जिन्होंने दोनों इनिंग्स मिलाकर 10 विकेट हॉल पूरा कर लिया. लेकिन, हेड की ये धुआंधार बैटिंग कोई क्रिकेट फैन भूल नहीं पाएगा. एक सेशन पहले तक जिस पिच पर बैटर्स रन जोड़ने के लिए मशक्तत कर रहे थे. हेड ने महज 83 गेंदों में पूरे मैच को ही एकतरफा कर दिया.
मैच में क्या हुआ?मैच की बात करें तो, पहली इनिंग में स्टार्क के सेवनफर के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 172 रन पर समेट दिया. इसके बाद इंग्लैंड ने दमदार बॉलिंग कर ऑस्ट्रेलिया को भी मैच में बैकफुट पर धकेल दिया. स्टोक्स के फाइफर और कार्स के तीन विकेट के दम पर इंग्लैंड ने मैच में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 132 रन पर समेट दिया. मैच में अब भी इंग्लैंड का पलड़ा भारी था. लेकिन, फिर दूसरी इनिंग में बोलैंड, स्टार्क और डॉगेट की तिकड़ी ने कमाल करते हुए इंग्लैंड को 164 रन पर ही रोक दिया. अब ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रनों का लक्ष्य था. ओपनर हेड की सेंचुरी और लाबुशेन की हाफ सेंचुरी के दम पर मेजबानों ने ये मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. एशेज सीरीज का अगला मुकाबला अब ब्रिस्बेन में 4 दिसंबर से खेला जाएगा.
वीडियो: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वन डे सीरीज का ऐलान हो चुका है, मिचेल स्टार्क की होगी वापसी


