‘एशेज के लिए शर्मनाक, कोई अंदाजा नहीं’, ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने मेजबानों को धोया
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियन टीम ने इंग्लैंड को 40 रनों की लीड दे दी. इसके बाद ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने मेजबान टीम की जमकर आलोचना की है. उन्होंने Usman Khwaja को लेकर भी काफी कुछ लिखा है.

पर्थ टेस्ट के पहले दिन कुल 19 विकेट गिरे. एशेज में ये बहुत रेयर मामला है, जहां एक दिन में इतने विकेट गिरे हों. 100 साल के इतिहास में ये पहली बार ही हुआ, जब एक दिन में इतने विकेट गिरे. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 172 रन बनाए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 9 विकेट और दूसरे दिन के पहले सेशन में एक विकेट गंवाकर 40 रनों की लीड इंग्लैंड को दे दी. मेजबान टीम के इस प्रदर्शन को स्थानीय मीडिया नहीं पचा पा रही है. उन्होंने मेजबान टीम को जमकर धोया है. क्रॉनिकल ने इसे ‘एशेज डिस्ग्रेस’ कह दिया. माने ‘एशेज का शर्मनाक रिकॉर्ड’ बता दिया. वहीं, ऑस्ट्रेलियन टीम के इस प्रदर्शन को ‘शेल-शॉक्ड’. यानी ‘जिन्हें कोई अंदाजा न हो’ बता दिया.
मीडिया ने क्या-क्या लिखा?उस्मान ख्वाजा की भी खूब आलोचना हुई. दरअसल, वो नंबर 4 पर बैटिंग के लिए आए थे क्योंकि टॉयलेट ब्रेक लंबा लेने के कारण वह ग्राउंड से काफी लंबे समय तक बाहर रह गए थे. इस कारण उन्हें ओपन नहीं करने दिया गया. ब्रिस्बेन कूरियर मेल ने लिखा, ख्वाजा का करियर पहले ही साख पर है. वहीं, वेस्ट ऑस्ट्रेलियन ने फ्रंट पेज की हेडलाइन दी, ‘मुलीगन’. यानी वो मौका जब पहली बार आप कुछ नहीं कर सके और अब करेंगे भी तो काउंट नहीं होगा. वहीं सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने इसे 116 साल का सबसे लो और चौंकाने वाला कोलैैप्स करार दिया.
ये भी पढ़ें : सुपर ओवर में इंडिया ए की शर्मनाक हार, बांग्लादेश की इस गलती का फायदा नहीं उठाया
स्टोक्स ने कराई वापसीदरअसल, पहली इनिंग में महज 172 रन पर ऑलआउट होने के बाद इंग्लैंड ने पहली इनिंग में शानदार बॉलिंग की. इस दौरान कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. ब्राइडन कार्स ने कप्तान स्टोक्स की लीडरशिप को इंस्पेरेशनल बताया. उन्होंने इंग्लैंड की मैच में वापसी का श्रेय भी उन्हें ही दिया. मैच में जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड को ब्रेक थ्रू दिलाया, लेकिन इसके बाद ब्राइडन कार्स ने दो विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया. मैच में ग्रीन और हेड ने जैसे एक पार्टनरशिप करनी चाही. स्टोक्स ने एक ही स्पेल में आधी मेजबानी टीम को पवेलियन की राह दिखा दी. इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन अंतिम विकेट कार्स ने झटकी.
मैच में क्या चल रहा?मैच की बात करें तो, इंग्लैंड को दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया ने 164 रन पर ऑलआउट करके मैच में वापसी की है. अब उन्हें जीत के लिए 204 रनों का टारगेट मिला है. अच्छी बात ये है कि खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 39 रन बना लिए हैं. डेब्यूटांट जेक वेदराल्ड 13 और ट्रेविस हेड 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. पहली इनिंग में करियर का बेस्ट 7 विकेट लेने वाले स्टार्क को 3 सफलताएं मिलीं. दूसरे डेब्यूटांट ब्रेंडन डॉगेट ने भी 3 विकेट झटके.
वीडियो: जडेजा-स्टोक्स विवाद के बीच डेल स्टेन को लोग लपेटे में क्यों ले लिया?


