The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Top batters in Champions Trophy history left handed ones better record Rachin Ravindra Chris Gayle Saeed Anwar Virat Kohli

Champions Trophy में असली जलवा इन बल्लेबाजों का, फाइनल में कोहली के पास बड़ा मौका

Champions Trophy टूर्नामेंट का पहला संस्करण साल 1998 में बांग्लादेश में खेला गया था. पिछले 27 सालों में कुल 9 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है. इस दौरान 8 बल्लेबाजों ने एक ही टूर्नामेंट में दो या दो से ज्यादा शतक लगाए हैं.

Advertisement
champions trophy rachin ravindra chris gayle shikhar dhawan left hand dominance
रवींद्र रचिन ने चैंपिंयंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 में दो शतक जड़ दिए हैं. (तस्वीर:PTI)
pic
शुभम सिंह
5 मार्च 2025 (Published: 09:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Champions Trophy 2025 में रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra Century) ने एक बार फिर शतक जड़ दिया है. रचिन ने सेमीफाइनल के अहम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली. इसमें रचिन ने 13 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके साथ ही रचिन किसी एक चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में दो शतक लगाने वाले 8वें खिलाड़ी बन गए हैं. लेकिन इन आठ खिलाड़ियों की लिस्ट गौर से देखें तो एक अनोखी बात नज़र आएगी. इनमें से ज्यादातर क्रिकेटर बाएं हाथ से बैटिंग करते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में बाएं हाथ के बल्लेबाजों का जलवा

चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला संस्करण साल 1998 में बांग्लादेश में खेला गया था. पिछले 27 सालों में कुल 9 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है. इस दौरान 8 बल्लेबाजों ने एक ही टूर्नामेंट में दो या दो से ज्यादा शतक लगाए हैं. सबसे पहले यह कारनामा पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सईद अनवर ने साल 2000 में किया था. उन्होंने केन्या के नैरोबी में हुए टूर्नामेंट में लगातार दो शतक जड़े थे. दिलचस्प बात ये कि सईद अनवर के इस कीर्तिमान के 4 दिन बाद ही सौरभ गांगुली ने भी टूर्नामेंट में लगातार दो शतक जड़ डाले.

इन दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों के अलावा श्रीलंका के उपुल थरंगा (2006), वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (2006) और भारत के शिखर धवन (2013) ने चैंपियंस ट्रॉफी के एक टूर्नामेंट में दो शतक लगाए हैं. दाएं हाथ के दो बल्लेबाजों ने चैंपियंस ट्रॉफी के एक टूर्नामेंट में दो शतक लगाए हैं. साल 2002 में दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉट्सन.

यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को कहा बाय-बाय, भारत से सेमीफाइनल हार का भी जिक्र किया

क्रिस गेल ने 2006 वाले टूर्नामेंट में लगाए थे तीन शतक

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. उन्होंने साल 2006 में भारत में हुए चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में तीन शतक जड़े थे. गेल ने टूर्नामेंट में 474 रन बनाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. हालांकि, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों गेल की टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

क्रिस गेल चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2002-2013 के बीच कुल 17 मैचों की 17 पारियों में 791 रन बनाए हैं. उनके बाद विराट कोहली का नंबर हैं जिन्होंने 16 पारियों में कुल 741 रन स्कोर किए हैं. देखना होगा कि क्या फाइनल में कोहली क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं. अगर वो ऐसा कर पाए तो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज बन जाएंगे.

वीडियो: Champions Trophy: स्टंप पर बॉल लगी फिर भी Steve Smith को अंपायर ने Not Out क्यों करार दिया?

Advertisement