The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • steve smith retires from odi cricket champions trophy aus vs ind

स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को कहा बाय-बाय, भारत से सेमीफाइनल हार का भी जिक्र किया

Steve Smith Retirement: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैटर ने कहा कि वो टेस्ट और T20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने बोला कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ दो ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतना शानदार रहा.

Advertisement
steve smith retires from odi cricket champions trophy aus vs ind
स्टीव स्मिथ का करियर हर मायने में शानदार रहा. (PHOTO-PTI/India Today)
pic
मुरारी
5 मार्च 2025 (Updated: 5 मार्च 2025, 07:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैटर स्टीव स्मिथ ने ODI क्रिकेट को अलविदा (Steve Smith Retirement) कह दिया है. एक दिन पहले ही स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ 73 रन की पारी खेली थी. हालांकि, उनकी यह पारी ऑस्ट्रेलियन टीम को जीत दिलाने में असफल रही. पैट कमिंस की गैर-मौजूदगी के चलते इस बार स्टीव स्मिथ ही कंगारुओं की अगुवाई कर रहे थे.

स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर में 170 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 43.28 के औसत से 5800 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 86.96 का रहा. स्मिथ ने 12 शतक और 35 अर्धशतक लगाए. स्मिथ ने जब अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था, तब वो लेग स्पिन गेंदबाजी करते थे. उनकी शुरुआती पहचान एक ऑलराउंडर की थी. स्मिथ ने अपने वनडे करियर में 28 विकेट भी लिए हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक, स्मिथ ने अपने साथियों को बताया कि वो सेमीफाइन मुकाबले में मिली हार के तुरंत बाद ही वो एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं. स्टीव स्मिथ टेस्ट और T20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. स्मिथ ने कहा,

"यह एक बहुत ही अच्छा सफर रहा है और मैंने इसका हर लम्हा एंजॉय किया है. बहुत सारी शानदार यादें हैं. दो विश्व कप जीतना इस यात्रा के कभी ना भूले जाने वाले लम्हें हैं."

आगे बोले,

"लोगों के लिए यह एक बढ़िया अवसर है 2027 विश्व कप की तैयारियों के लिए. ऐसे में मुझे एहसास हुआ कि यह विदा लेने का सही समय है. टेस्ट क्रिकेट हमेशा से प्राथमिकता में रहा है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर बहुत उत्सुक हूं. मुझे लगता है कि मैं अभी भी अच्छा खासा योगदान दे सकता हूं."

स्टीव स्मिथ 2015 और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप विनिंग ऑस्ट्रेलियन स्क्वॉड का हिस्सा रह चुके हैं. माइकल क्लार्क के रिटायरमेंट के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान मिली थी. उन्होंने 64 मैचों में टीम का नेतृत्व किया. जिनमें 32 मैचों में टीम को जीत मिली और 28 में हार.

स्टीव स्मिथ के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा,

"हम इस फैसले को पूरी तरह से समझते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी उनके इस फैसले का समर्थन करता है. स्टीव स्मिथ पहले ही लगातार इस बारे में बात करते रहे थे."

बेली ने आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट के लिए स्मिथ अभी भी पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और टीम का एक अटूट हिस्सा हैं.

वीडियो: Champions Trophy: स्टंप पर बॉल लगी फिर भी Steve Smith को अंपायर ने Not Out क्यों करार दिया?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement