The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Temba Bavuma breaks 100 years old record with WTC Final victory Dhoni, Kohli and Ponting couldn't do it

बावुमा ने तोड़ा 100 साल पुराना रिकॉर्ड, धोनी और कोहली छोड़िए, पोटिंग भी नहीं कर पाए ये काम!

साउथ अफ्रीकी कप्तान Temba Bavuma ने WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं. 27 साल बाद साउथ अफ्रीका को ICC ट्रॉफी दिलाकर बावुमा ने वो कर दिखाया जो 100 साल के क्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ.

Advertisement
Temba Bavuma, South Africa vs Australia, WTC Final, MS Dhoni, Ricky Ponting, Virat Kohli
तेंबा बावुमा ने साउथ अफ्रीका को बनाया WTC चैंपियन. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
15 जून 2025 (Updated: 15 जून 2025, 07:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साउथ अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ने WTC फाइनल में जीत के साथ ही कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं. 27 साल बाद साउथ अफ्रीका को ICC ट्रॉफी दिलाकर बावुमा ने वो कर दिखाया जो 100 साल के क्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ. मॉडर्न डे के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को बावुमा ने पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं इंडियन टीम के सबसे सफल कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और टेस्ट में सफलता के झंडे गाड़ने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) और भी अपनी कप्तानी ये कारनामा नहीं कर सके हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ WTC फाइनल (South Africa WTC Champion) में मिली जीत बावुमा की लगातार टेस्ट में 8वीं जीत है. वहीं, टेस्ट कप्तानी में शुरुआती 10 मुकाबलों में ये उनकी 9वीं जीत है. इसी के साथ उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान पर्सी चैपमैन (Percy Chapman) के 100 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. पर्सी ने 1926 में टेस्ट कप्तानी लेने के बाद शुरुआती 10 में से 9 मुकाबले जीतकर ये रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि, उन्हें एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि बावुमा अब तक अजेय हैं. उन्होंने कप्तानी करियर में अब तक सिर्फ 1 टेस्ट ड्रॉ कराया है.

बावुमा ने हटाया 'चोकर्स' का तमगा

बावुमा ने इसके साथ ही अपनी कप्तानी में ICC ट्रॉफी जीतकर साउथ अफ्रीकन टीम पर लगे 'चोकर्स' के तमगे को भी हटा दिया है. ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल में कोई भी टीम नहीं चाहती कि उनका सामना कंगारुओं से हो. रेनबो नेशन का भी उनके ख‍िलाफ ICC टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मुकाबलों में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. लेकिन, बावुमा ने अपने नेतृत्व में प्रोटियास को हार्टब्रेक्स से चैंपियन तक का सफर तय करा दिया है.

ये भी पढ़ें : बाज नहीं आते कंगारू! टेंबा बावुमा ने बताया, जब WTC हारने लगे तो ऑस्ट्रेलिया ने मैदान पर क्या किया

पोंटिंग से भी आगे हैं तेंबा

बावुमा ने अपनी कप्तानी से दुनिया के बड़े-बड़े कप्तानों को पीछे छोड़ दिया है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग भी शामिल हैं. पोंटिंग एकमात्र मॉडर्न डे कप्तान हैं, जो उनके थोड़े आसपास भी हैं. रिकी ने बतौर कप्तान शुरुआती 10 मुकाबलों में 8 में जीत दर्ज की थी. जबकि एक मैच में उन्होंने ड्रॉ और एक में हार का सामना करना पड़ा था. 2023 में बावुमा ने साउथ अफ्रीकी टीम की कमान संभाली थी. तब ये टीम ट्रांजिशन के फेज में थी. लेकिन, पिछले दो साल में उन्होंने इस टीम के साथ ऐसे कारनामे किए हैं जो अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए हैं.

धोनी, कोहली भी हैं पीछे

टेस्ट में टीम इंडिया की बात करें तो, दो सबसे सफल कप्तान विराट कोहली और एम एस धोनी भी बावुमा के रिकॉर्ड के आसपास नहीं हैं. विराट कोहली ने शुरुआती 10 में से 6 मुकाबले जीते थे. जबकि तीन में उन्हें ड्रॉ और एक में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, एम एस धोनी ने बतौर कप्तान शुरुआती 10 मैच में एक भी मुकाबला नहीं हारा था. लेकिन, वह 5 मुकाबले ही जीत सके थे.

वीडियो: टेंबा बावुमा ने बताया ऑस्ट्रेलिया ने चोकर्स कहकर किया था स्लेज

Advertisement