The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • south Africa captain Temba Bavuma reveals Australians used choke word to sledge wtc 2025

बाज नहीं आते कंगारू! तेंबा बावुमा ने बताया, जब WTC हारने लगे तो ऑस्ट्रेलिया ने मैदान पर क्या किया

साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने मैच के आखिरी दिन का हाल बताया, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने हार नज़दीक देखकर स्लेजिंग का सहारा लिया.

Advertisement
TEMBA BAVUMA, sa, cricket news
तेंबा बावुमा की अगुवाई में साउथ अफ्रीका ने WTC जीता है. (Photo-India Today)
pic
रिया कसाना
15 जून 2025 (Updated: 15 जून 2025, 07:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साउथ अफ्रीका (South Africa) का 27 साल का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. ऑस्ट्रेलिया को मात देकर टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का खिताब जीता. जिस टीम को लंबे समय तक चोकर्स कहकर ट्रोल किया जाता रहा , उस टीम ने आखिरकार आईसीसी ट्रॉफी जीतकर सबकी बोलती बंद कर दी. जीत के बाद कप्तान तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ने बताया कि मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हें चोकर्स कहा और काफी स्लेज किया. लेकिन उनकी टीम ने अपने प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को जवाब दिया.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने किया था स्लेज

फाइनल के चौथे दिन साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 69 रन की जरूरत थी और टीम के पास 8 विकेट थे. जीत ज्यादा दूर नहीं थी. इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उन्हें चोकर्स कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. जीत के बाद कप्तान बावुमा ने कहा,

जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तब हमने सुना कि ऑस्ट्रेलिया ने हमारे लिए चोक शब्द का इस्तेमाल किया. हम पर चोकर्स का ठप्पा आज (14 जून) सुबह भी लगाया गया. उनके खिलाड़ियों में से एक ने ये भी कहा कि हम अभी भी आउट हो सकते हैं. मैंने निश्चित रूप से यह सुना. हमने अपने प्रदर्शन दम पर फाइनल में जगह बनाई. हमारे फाइनल में पहुंचने पर सवाल उठाये गये थे लेकिन इस जीत ने उसे खत्म कर दिया.

यह भी पढ़ें - बावुमा ने साउथ अफ्रीका के लिए वो कर दिखाया जो स्मि‍थ, डी विलियर्स और पॉलक भी नहीं कर सके!

बावुमा को इस बात की सबसे ज्यादा खुश थी कि उनकी टीम का नाम भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. उन्होंने कहा,

हमें ICC टूर्नामेंट का फाइनल जीते हुए सालों हो गए थे. अब हमारी टीम भी इतिहास में दर्ज हो गई हैं. अब हम ऐसी चीज का हिस्सा हैं जो पहले कभी नहीं हुई. यह शब्द (चोकर्स) अब कभी न सुनना तो बहुत अच्छा होगा. हम इस जगह पर पहुंचने के हकदार हैं. लोगों ने कहा कि हमने मजबूत टीमों का सामना नहीं किया है,ये एकदम बकवास है. हमने इस बार ऑस्ट्रेलिया को हराया. हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना था. हम चाहे जैसे भी अलग-अलग तरीके से रहते हों, हमारे लिए यह देश के तौर पर एकजुट होने का मौका है. हम पूरी एकजुटता के साथ इस जीत का जश्न मनायेंगे.

एडन मार्करम ने भी अपने कप्तान से सहमति जताई. उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते कि कोई भी उनकी टीम के लिए अब चोकर्स शब्द का इस्तेमाल करे.

वीडियो: कैच छूटा, उंगली टूटी... WTC फाइनल में स्टीव स्मिथ की चूक से ऑस्ट्रेलिया की हार तय?

Advertisement