The Lallantop
Advertisement

दूसरा T20I जीतने वाली टीम इंडिया की मैच फीस क्यों कट गई?

ICC ने लगाया फाइन.

Advertisement
Img The Lallantop
Slow Over Rate के लिए Team India पर लगा Fine (एपी फोटो)
pic
सूरज पांडेय
15 मार्च 2021 (Updated: 15 मार्च 2021, 02:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पांच T20I मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को हराने वाली टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर है. ICC ने उन पर मैच फीस का 20 परसेंट फाइन लगा दिया है. यह फाइन 14 मार्च को अहमदाबाद में खेले गए दूसरे दूसरे मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए लगा. कोविड काल में क्रिकेट दोबारा शुरू होने के बाद यह तीसरी बार है जब भारत पर स्लो ओवर रेट के लिए फाइन लगा है. इससे पहले टीम इंडिया पर बीते बरस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए दो T20I मैचों के दौरान भी स्लो ओवर रेट के लिए फाइन लगा था. ICC एलीट पैनल के रेफरी जवागल श्रीनाथ ने भारत पर यह जुर्माना लगाया. ICC के मुताबिक दूसरे T20I के दौरान टीम इंडिया तय वक्त में एक ओवर कम फेंक पाई थी. मिनिमम ओवर रेट अपराध के लिए ICC कोड ऑफ कंडक्ट फॉर प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक तय वक्त में कम फेंके गए हर ओवर के लिए प्लेयर्स पर मैच फीस के 20 परसेंट का जुर्माना लगता है. विराट कोहली को इस अपराध का दोषी पाया गया. उनके द्वारा अपराध स्वीकार करने के चलते किसी सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 164 रन पर ही रोक लिया. जवाब में डेब्यू कर रहे ईशान किशन और कैप्टन कोहली ने आक्रामक हाफ सेंचुरीज लगाते हुए टीम इंडिया को सात विकेट से जीत दिला दी. सीरीज का अगला मैच 16 मार्च, मंगलवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement