दूसरा T20I जीतने वाली टीम इंडिया की मैच फीस क्यों कट गई?
ICC ने लगाया फाइन.
Advertisement

Slow Over Rate के लिए Team India पर लगा Fine (एपी फोटो)
मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 164 रन पर ही रोक लिया. जवाब में डेब्यू कर रहे ईशान किशन और कैप्टन कोहली ने आक्रामक हाफ सेंचुरीज लगाते हुए टीम इंडिया को सात विकेट से जीत दिला दी. सीरीज का अगला मैच 16 मार्च, मंगलवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा.JUST IN: India fined 20% of their match fees for slow over-rate in the 2nd T20I against England in Ahmedabad on Sunday. India ruled to be one over short of the target after time allowances were taken into consideration. #INDvENG pic.twitter.com/YQckMYze5Q
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 15, 2021