The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Team india set to get new batting coach gautam gambhir abhishek nayar

टीम इंडिया को मिलने वाला है एक और कोच, गंभीर से अलग रहेगा रोल!

Team India Coach: इंडियन टीम मैनेजमेंट कोचिंग स्टाफ में एक और सदस्य को लाने पर विचार कर रही है. जिसमें कुछ दिग्गजों के नाम पर विचार किया जा रहा है.

Advertisement
Team india set to get new batting coach gautam gambhir abhishek nayar
टीम इंडिया को मिल सकता है एक और कोच (फाइल फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
16 जनवरी 2025 (Updated: 16 जनवरी 2025, 03:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma). क्रिकेट जगत के दो दिग्गज. दोनों ही प्लेयर्स ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. फिलहाल ये दोनों ही प्लेयर्स अपने करियर के शायद सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इंडियन टीम के कुछ एक बैटर्स को छोड़ दें तो बाकी सब का भी हाल कुछ अच्छा नहीं है. ऐसे में इंडियन टीम मैनेजमेंट कोचिंग स्टाफ में एक बैटिंग कोच (Batting Coach) को लाने पर विचार कर रहा है. 

क्रिकबज़ की रिपोर्ट की मानें तो 11 जनवरी को मुंबई में हुई रिव्यू मीटिंग में कोचिंग स्टाफ को लेकर काफी चर्चा हुई. रिपोर्ट में बताया गया कि BCCI और टीम मैनेजमेंट के भीतर चल रही चर्चाओं से संकेत मिला है कि असिस्टेंट स्टाफ को मजबूत करने की जरूरत है. रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI एक बल्लेबाजी कोच को तलाशने के बारे में विचार कर रही है. 

रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि कुछ नामों पर विचार किया जा रहा है, जिनमें घरेलू क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं. हालांकि, इसके बारे में अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ के बारे में बात करें तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हेड कोच की भूमिका में हैं. जबकि मोर्नी मोर्केल गेंदबाजी कोच हैं. वहीं अभिषेक नायर टीम के असिस्टेंट कोच हैं. जबकि रायन टेन डेसकाट भी असिस्टेंट कोच की ही भूमिका में हैं. वहीं, फील्डिंग कोच टी दिलीप हैं.

ये भी पढ़ें: कोहली की कप्तानी में बने नियम को फिर से वापस लाने जा रही है BCCI!

हाल ही में TOI की एक रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई थी कि बोर्ड टीम के हेड कोच गौतम गंभीर समेत उनके सपोर्ट स्टाफ के प्रदर्शन पर भी नजर बनाए हुए है. बोर्ड की तरफ से टीम के सीनियर प्लेयर्स से सपोर्ट स्टाफ को लेकर राय भी मांगी जा रही है. सूत्र ने TOI से कहा था कि असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर खास तौर पर सवालों के घेरे में हैं. इसी तरह असिस्टेंट कोच रायन टेन डेसकाट की भूमिका पर भी चर्चा हो रही है. दरअसल, ये बात पहले भी सामने आ चुकी है कि 11 जनवरी को रिव्यू मीटिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा के हालिया प्रदर्शन पर काफी फोकस रहा था. ऐसे में कोचिंग स्टाफ में एक नए सदस्य को शामिल करने के पीछे यह एक बड़ी वजह हो सकती है.

वीडियो: मोर्नी मोर्कल की गलती पर गंभीर ने बीच मैदान पर ही उन्हें सुना दिया, क्या बात पता चली?

Advertisement