महिला वर्ल्ड कप : लगातार तीसरे मैच में इंडियन टॉप ऑर्डर की फ्लॉप बैटिंग ने साउथ अफ्रीका से हरवाया मैच
वीमेंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की बैटिंग लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप रही. इसके कारण टीम Richa Ghosh के ताबड़तोड़ 94 रन के बावजूद 251 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका ने ये मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया.

भारत में चल रहे वीमेंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बड़ा दावेदार माना जा रहा था. हालांकि, अब तक शुरुआती तीनों मैच में टीम के बैटर्स ने फैन्स को निराश ही किया है. श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टॉप ऑर्डर के फ्लॉप शो के बावजूद टीम को बॉलर्स ने बचा लिया था, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी गलती ने टीम की लुटिया डुबो दी.
विशाखापत्तनम में हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने महज 26 ओवर में 102 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. अंत में ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने 77 गेंदों में 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर स्कोर 251 तक पहुंचा दिया, लेकिन साउथ अफ्रीका के सामने ये स्कोर काफी नहीं रहा. नादिन डीक्लार्क (DeKlarke) की 54 बॉल्स पर 84 रनों की इनिंग के दम पर साउथ अफ्रीका ने 7 गेंद रहते ये मुकाबला जीत लिया.
श्रीलंका और पाकिस्तान के सामने भी यही था हालटीम इंडिया के टॉप ऑर्डर का फ्लॉप शो सिर्फ इस मुकाबले में नहीं रहा. इससे पहले, गुवाहाटी में हुए मुकाबले में भी टीम ने महज 124 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. उस मुकाबले में, अमनजोत (57) और दीप्ति (53) ने टीम के स्कोर को बारिश से प्रभावित मैच में 47 ओवर में 269 तक पहुंचाकर लाज बचाई. इसके बाद बचा हुआ काम बॉलर्स ने किया और टीम इंडिया ने 59 रनों से मैच जीत लिया.यही हाल कोलंबो में पाकिस्तान के सामने भी हुआ, जहां टीम ने 159 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद, ऋचा घोष ने ही उस मैच में भी 20 बॉल्स पर 35 रन बनाकर स्कोर को 247 तक पहुंचाया. बॉलर्स ने फिर कमाल किया और भारतीय टीम ने वो मैच भी 88 रन से जीत लिया. लेकिन, हर मैच में बॉलर्स टीम को नहीं बचा सकतीं. खासकर वैसी पिच पर, जहां बैटिंग कोलंबो और गुवाहाटी के मुकाबले काफी आसान थी.
ये भी पढ़ें : कहानी 4 साल में बैट थामने वाली ऋचा घोष की, जिसमें सबको ‘धोनी’ दिखता है
स्मृति से लेकर हरमनप्रीत तक सबने किया निराशटीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना के लिए ये साल बहुत खास रहा है. उन्होंने इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने कर लिया है, लेकिन वर्ल्ड कप में अब तक उनका बल्ला खामोश ही रहा है. श्रीलंका के खिलाफ 8 रन बनाने वाली स्मृति को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (23) दोनों के खिलाफ शुरुआत मिली, लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सकीं. यही हाल प्रतिका का भी रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ 31 और श्रीलंका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके बल्ले से 37 रन आए हैं. टॉप ऑर्डर में सबसे बुरा हाल खुद कप्तान हरमनप्रीत कौर का है. श्रीलंका के खिलाफ 21, पाकिस्तान के सामने 19 और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह 9 रन ही जोड़ सकीं. जेमिमा ने भी खासा निराश ही किया है. श्रीलंका की तरह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वह खाता नहीं खोल सकीं. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ भी वह 32 रन ही बना सकी थीं.
लोअर ऑर्डर ने बचाई है लाजटीम इंडिया की टॉप ऑर्डर ने भले ही तीनों मैच में निराश किया हो, लेकिन लोअर ऑर्डर ने हर मुकाबले में संकटमोचक का काम किया है. श्रीलंका के खिलाफ ये काम दीप्ति और अमनजोत ने किया. पाकिस्तान के खिलाफ ऋचा, दीप्ति और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋचा और स्नेह ने बचाया. हालांकि, इसके बावजूद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
वर्ल्ड कप में अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला 6 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया से 12 अक्टूबर को है. उन्हें अपनी इस हार का जल्द से जल्द भुलाकर अगले मुकाबले में उतरना होगा, वरना टीम इंडिया के लिए एक और हार सेमीफाइनल की राह मुश्किल कर सकती है.
वीडियो: अमनजोत कौर, जिन्होंने World Cup के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया