The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • team india key batters tilak varma washington sundar injured ahead of t20 world cup 2026

T20 वर्ल्ड कप से पहले सुंदर और तिलक की इंजरी कितनी चिंताजनक?

टी-20 वर्ल्ड कप करीब है. लेकिन, टीम इंडिया के दो शानदार प्लेयर Tilak Varma और Washington Sundar चोटिल हैं. ये दोनों खिलाड़ी मैदान पर कब तक वापसी करेंगे, अभी तक ऑफिशियल अपडेट नहीं आई है. अगर तिलक और सुंदर समय रहते फिट नहीं हुए तो टीम इंडिया पर दबाव बढ़ जाएगा.

Advertisement
tilak verma, washington sundar
तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर बेहतरीन फॉर्म में हैं. (फोटो-PTI)
pic
ओम प्रकाश
14 जनवरी 2026 (Published: 08:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब एक महीने से कम वक्त बचा है. ऐसी उम्मीद थी कि भारत अपना खिताब बचाने के लिए आसानी से तैयारी कर लेगा. लेकिन, वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया के दो मेन प्लेयर, तिलक वर्मा (Tilak Verma) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोटिल हो गए हैं. दोनों टीम से बाहर हैं. टी20 विश्व कप 7 फरवरी से शुरू होगा. ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर खिताब बचाने का दबाव रहेगा. भारत टी20 वर्ल्ड कप का डिफेंडिंग चैंपियन है.

तिलक NZ सीरीज में 3 मैच से बाहर

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया एक भी बाइलेेेेटरल सीरीज नहीं हारी है. मेन इन ब्लू ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं. टीम के पास जबरदस्त बैटिंग पावर, मिस्ट्री स्पिनर, तेज-तर्रार पेसर और कई ऑलराउंडर हैं. टीम की बैटिंग और बॉलिंग की गहराई को देखा जाए तो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया टाइटल बचाने के लिए बेहतर स्थिति में हैं. लेकिन, खिलाड़ियों को अचानक लगी चोट से टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में रुकावट आई है. 

सबसे पहले तिलक वर्मा को समस्या हुई. विजय हजारे ट्रॉफी में वह हैदराबाद के लिए खेल रहे थे. इस दौरान उन्हें अचानक दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. तिलक वर्मा को टेस्टिकुलर टॉर्शन की दिक्कत थी. अब उनकी हालत स्थिर है और बढ़िया रिकवरी हो रही है. ऐसी उम्मीद है तिलक वर्मा जल्दी ही फिजिकल ट्रेनिंग शुरू कर देंगे. BCCI ने उन्हें लेकर बताया है कि वो न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ शुरुआती तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैंं. 

बीते एक साल से तिलक वर्मा शानदार फॉर्म में हैं. वह 2024 से भारत के दूसरे सबसे सफल बैटर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 22 इनिंग्स में ताबड़तोड़ 847 रन बनाए. एशिया कप 2025 के फाइनल में उन्होंने यादगार पारी खेली. पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में तिलक वर्मा ने 53 गेंदों पर 69 रन बनाए थे. उनकी इसी शानदार पारी के चलते भारत एशिया कप जीतने में सफल रहा.

ये भी पढ़ें- कोहली नंबर वन बल्लेबाज तो बन गए, अब इंतजार 134 रनों का है!

सुंदर की चोट से भारत को झटका

मौजूदा समय में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला गया. मैच में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए. उन्हें साइड स्ट्रेन की समस्या हुई. वह अपने कोटे के सभी ओवर भी नहीं फेंक पाए. पसलियों में खिंचाव के चलते उन्होंने मैदान छोड़ दिया. सुंदर टी20 वर्ल्ड कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं. फिलहाल चोट के चलते वह टीम इंडिया से बाहर हैं. उनकी चोट भारत के लिए परेशानी का सबब है.

वॉशिंगटन सुंदर काफी टैलेंटेड हैं. वह बैटिंग और बॉलिंग से मैच का रुख मोड़ सकते हैं. बीते दो साल से वह अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते टीम इंडिया को बैलेंस दे रहे हैं. उन्होंने पिछली 16 इनिंग्स में 20 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान सुंदर ने अपनी बैटिंग से भी कमाल किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 23 गेंदों पर 49 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी.

टीम बैलेंस पर पड़ेगा असर 

तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुदंर के चोटिल होने से भारत मुश्किल दौर से गुजर रहा है. टी20 वर्ल्ड कप बेहद करीब है. वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के बाद, भारत अपनी तैयारियों पर मुहर लगाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 21 जनवरी से शुरू होगी. इस दौरान टीम मैनेजमेंट दोनों खिलाड़ियों के ठीक होने की टाइमलाइन पर करीब से नजर रखेगा. अगर तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर समय रहते फिट नहीं हुए, तो टीम के बैलेंस पर असर पड़ सकता है.

वीडियो: नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली को लेकर किया इमोशनल पोस्ट, क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()