The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • virat kohli could breaks Ricky Ponting most odi runs record at number 3 against new zealand

कोहली नंबर वन बल्लेबाज तो बन गए, अब इंतजार 134 रनों का है!

विराट कोहली (Virat Kohli) न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (Ricky Pointing) का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. पोंटिंग ने वनडे में नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

Advertisement
virat kohli, ricky pointing,  virat kohli odi record
विराट कोहली ने वनडे में नंबर-3 बैटिंग करते हुए 12 हजार से अधिक रन बनाए हैं. (फोटो-PTI)
pic
ओम प्रकाश
14 जनवरी 2026 (Published: 02:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच से ठीक पहले विराट कोहली दुनिया के नंबर वन वनडे बल्लेबाज बन गए. सीरीज के पहले मैच में 93 रनों की शानदार पारी के बाद जारी ताजा रैंकिंग में उन्हें पहला स्थान मिला है. लेकिन क्रिकेट फैंस इससे संतुष्ट नहीं होने वाले. राजकोट के निरंजन शाह मैदान पर जब वह बैटिंग करने उतरेंगे, तो उनकी नजर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के खास रिकॉर्ड पर होगी. अगर फिर विराट चल गए, तो वह पोंटिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. आखिर क्या है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर पोटिंग का रिकॉर्ड? चलिए बताते हैं.

नंबर-3 पर सबसे ज्यादा रन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बैटर रिकी पोंटिंग के नाम वनडे में एक विशेष रिकॉर्ड दर्ज है. 'पंटर' ने वनडे में नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा 12,662 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 74 हाफ सेंचुरीज और 29 सेंचुरीज लगाईं. नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए पोंटिंग का बेस्ट स्कोर 164 रन रहा. उन्होंने 1995 से लेकर 2012 तक ऑस्ट्रेलिया को वनडे में रिप्रजेंट किया. अब पोटिंग का यही कीर्तिमान खतरे में है.

विराट 134 रन दूर

विराट ने वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन तीसरे नंबर पर ही बनाए हैं. नंबर-3 पर वह 12,529 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 46 शतक और 67 अर्धशतक लगाए हैं. हाईएस्ट स्कोर 183 रन है. वह पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 134 रन दूर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अगर कोहली 134 रन बनाते हैं, तो वह नंबर-3 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

किन बैटर्स ने बनाए नंबर-3 पर सबसे ज्यादा रन

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा वनडे में नंबर-3 पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर हैं. उन्होंने इस पोजीशन पर बल्लेाबाजी करते हुए 9747 रन बनाए और उनका हाईएस्ट स्कोर 169 रन रहा. वनडे में नंबर-3 पर उनके नाम 18 शतक और 66 अर्धशतक दर्ज हैं. कुमार संगकारा, श्रीलंका के लिए 2001 से लेकर 2015 तक वनडे क्रिकेट खेले.

जैक्स कैलिस चौथे नंबर पर

साउथ अफ्रीका के पूर्व धांसू ऑलराउंडर जैक्स कैलिस का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. वह चौथे नंबर पर हैं. कैलिस ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 7774 रन स्कोर किए. इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 57 अर्धशतक लगाए. नंबर-3 पर कैलिस का बेस्ट स्कोर 139 रन रहा.

लिस्ट में विलियमसन भी

वनडे में नंबर-3 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन भी शरीक हैं. उन्होंने नंबर-3 पर खेलते हुए 6504 रन बनाए और उनका हाईएस्ट स्कोर 148 रन रहा. इस नंबर पर विलियमसन अब तक 13 शतक और 44 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

ICC वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे विराट

विराट कोहली आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं. विराट के 785 रेटिंग अंक हैं. विराट ने वनडे की पिछली 5 पारियों में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 469 रन बनाए. जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की रैंकिंग में मिला. उधर, न्यूजीलैंड के डैरेल मिचेल से किंग कोहली को तगड़ी चुनौती मिल रही है. मिचेल के 784 रेटिंग पॉइंट हैं.

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी और सचिन तेंदुलकर की कैसी थी शुरुआत?

Advertisement

Advertisement

()