The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • team india head coach Gautam Gambhir replyed to Shashi Tharoor post viral on social media

थरूर की तारीफ का जवाब देने के बहाने किस पर निशाना साध गए गंभीर?

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) को जवाब दिया है. थरूर ने नागपुर में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले जाने वाले टी20 मैच से पहले गौतम गंभीर की तारीफ की थी.

Advertisement
Gautam Gambhir, team india head coach Gautam Gambhir, Shashi Tharoor
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को जवाब दिया है. (फोटो- PTI)
pic
ओम प्रकाश
22 जनवरी 2026 (Published: 01:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के एक लेटेस्ट ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. उनका ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने यह ट्वीट कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) की तारीफ करते हुए रिएक्ट किया. कांग्रेस सांसद ने नागपुर में टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने एक्स पर गंभीर के साथ फोटो शेयर की. नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया.

थरूर ने की गंभीर की तारीफ

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए कहा कि भारत में उनका रोल प्रधानमंत्री के बाद दूसरा सबसे मुश्किल काम है. उन्होंने भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 मैच से एक दिन पहले एक्स पर लिखा,

नागपुर में मेरे पुराने दोस्त गौतम गंभीर के साथ मुलाकात के दौरान खुलकर बात हुई. भारत में प्रधानमंत्री के बाद सबसे मुश्किल काम उन्हीं का है. हर रोज लाखों लोग उन पर सवाल उठाते हैं. लेकिन वह पूरी शांति और मजबूती के साथ बिना डगमगाए आगे बढ़ते रहते हैं. उनके शांत इरादे और सक्षम लीडरशिप के लिए तारीफ होनी चाहिए. उन्हें आज से शुरू होने वाली हर चुनौती के ढेरों शुभकामनाएं.

गंभीर ने दिया जवाब

गौतम गंभीर ने शशि थरूर की तारीफ पर रिएक्ट करते हुए धन्यवाद कहा. लेकिन साथ ही एक्स पर कुछ ऐसा लिख दिया जिसने सबका ध्यान खींच लिया. टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर ने लिखा,

डॉक्टर शशि थरूर बहुत-बहुत धन्यवाद. जब धूल थम जाएगी, तब एक कोच के पास अनलिमिटेड अथॉरिटी होने की सच्चाई और तर्क अपने-आप सामने आ जाएंगे. तब तक मुझे इस बात पर ही हंसी आ रही है कि मुझे अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है.

इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका ट्वीट तेजी से वायरल हो गया. कुछ लोगों ने कहा कि यह ट्वीट सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अजित आगरकर के लिए था. लेकिन, गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया. न ही उन्होंने सिलेक्टर्स की तरफ इशारा किया.

ये भी पढ़ें: बाबर आजम ने BBL बीच में छोड़ा, नेशनल ड्यूटी बता घटिया परफॉर्मेंस छुपाने की कोशिश!

गंभीर पर उठते रहे सवाल

गौतम गंभीर को जुलाई 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था. उनके कोच बनने के बाद तीनों फॉर्मेट में कई बदलाव देखने को मिले. सूर्यकुमार यादव को T20I का कप्तान बनाया गया. रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो गए. इस ट्रांजिशन पीरिएड के दौरान बड़ा बदलाव आया. वाइस कैप्टन शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया.

न्यूजीलैंड ने पहली बार वनडे सीरीज में हराया

हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई. इस सीरीज में कीवियों ने भारत को 2-1 से हराया. यह पहला मौका था, जब न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज अपने नाम की. इससे पहले गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे सीरीज हार चुकी थी. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को अपने घर में टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी. गौतम गंभीर की कोचिंग की एक मात्र सफलता इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज का 2-2 से बराबर होना रहा.

वीडियो: विराट कोहली और रोहित शर्मा को हो सकता है नुकसान, BCCI हटा सकती है A+ कैटेगरी!

Advertisement

Advertisement

()