बाबर आजम ने BBL बीच में छोड़ा, नेशनल ड्यूटी बता घटिया परफॉर्मेंस छुपाने की कोशिश!
बाबर आजम ने BBL 15 में 11 मैंचों में सिर्फ 202 रन ही बनाए. टूर्नामेंट में उनके बल्ले से मात्र दो पचासे आए. स्ट्राइक रेट के लिए उनकी खासी आलोचना हुई. बाबर ने 11 मैंचों में 103 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है.

ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग (BBL) में घटिया फरफॉर्मेंस के बाद पाकिस्तान के बाबर आजम वापस लौट रहे हैं. सिडनी सिक्सर्स की ओर से बिग बैश लीग (BBL) के महत्वपूर्ण चैलेंजर फाइनल में बाबर नहीं खेलेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें तुरंत वापस बुला लिया है.
बाबर आजम सिडनी सिक्सर्स के लिए ओपनर के रूप में खेल रहे थे. अगर सिक्सर्स शुक्रवार, 23 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर होने वाले चैलेंजर में हॉबर्ट हरिकेंस को हरा देते हैं, तो वो रविवार, 25 जनवरी को पर्थ में फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स से भिड़ेंगे. लेकिन बाबर अब इन दोनों मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
बाबर ने एक बयान में सिडनी सिक्सर्स के फैंस, कोच और साथी प्लेयर्स का शुक्रिया अदा किया. cricket.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा,
"मैंने यहां बहुत एन्जॉय किया. दुर्भाग्य से अब मुझे नेशनल ड्यूटी के लिए टीम छोड़नी पड़ रही है. मैं यहां से बहुत सारी खुशियां और पॉजिटिव चीजें साथ ले जा रहा हूं. खास तौर पर सिडनी सिक्सर्स के फैंस को धन्यवाद, SCG पर उनका सपोर्ट, उत्साह और माहौल कमाल का था."
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने T20 वर्ल्ड कप के लिए अभी अपनी स्क्वॉड की घोषणा नहीं की है. लेकिन अगले सप्ताह से उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी है. ये सीरीज लाहौर में खेली जाएगी और अगले महीने होने वाले T20 विश्व कप की तैयारी के तौर पर देखी जा रही है.
बाबर आजम की BBL 15 में बैटिंग परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रही थी. 11 मैंचों में बाबर सिर्फ 202 रन ही बना पाए थे. टूर्नामेंट में उनके बल्ले से मात्र दो पचासे आए थे. स्ट्राइक रेट के लिए उनकी खासी आलोचना हुई थी. बाबर ने 11 मैंचों में 103 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी. वहीं, उनके साथी बल्लेबाजों और ओपनिंग पार्टनर स्टीव स्मिथ ने 172 और डेनियल ह्यूजेस ने 129 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की.
बाबर टूर्नामेंट में सिर्फ तीन छक्के लगा पाए. टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट बिग बैश के इतिहास में उन खिलाड़ियों में सबसे कम है जिन्होंने एक सीजन में 200 से अधिक रन बनाए हैं.
बाबर को सिंगल लेने से रोका16 जनवरी, 2026. पहले बैटिंग करते हुए सिडनी थंडर्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 189 का स्कोर बनाया. जवाब में सिडनी सिक्सर्स के लिए बाबर आजम और स्टीव स्मिथ ओपनिंग करने उतरे. सिक्सर्स ने 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 107 रन बना लिए थे. स्मिथ तेज बैटिंग कर रहे थे. बाबर की पारी बेहद धीमी थी. स्मिथ 27 बॉल्स में 57 रन बना चुके थे. वहीं, बाबर 33 बॉल्स में 46 रन बनाकर स्ट्रगल कर रहे थे. 11वें ओवर में दोनों के बीच सिंगल को लेकर विवाद हो गया.
शुरुआती दो बॉल्स पर दोनों ने सिंगल लिए. स्ट्राइक बाबर के पास थी. लेकिन, अगली तीन बॉल उन्होंने डॉट खेल दी. टीम पर प्रेशर बढ़ रहा था. आखिरी बॉल पर बाबर लॉन्ग-ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल लेना चाहते थे. लेकिन, स्मिथ ने उन्हें वापस भेज दिया. बाबर इस पर नाराज हो गए. लेकिन, अगले ही ओवर में स्मिथ ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 32 रन बटोर लिए. उन्होंने ओवर की शुरुआती 4 बॉल पर लगातार 4 छक्के लगाए. लेकिन, इसके अगले ओवर में बाबर आउट हो गए. उन्होंने सिंगल के लिए हुई बेइज्जती का गुस्सा बाउंड्री लाइन पर निकाला. और अपना बैट बाउंड्री कुशन पर दे मारा.
वीडियो: एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम का एलान, बाबर-रिजवान के साथ क्या खेल हो गया?

.webp?width=60)

