The Lallantop
Advertisement

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया की घोषणा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह का क्या हुआ?

T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम इंडिया में संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका मिला है. 15 महीने बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत की भी टीम में वापसी हुई है.

Advertisement
team india for t20 world cup rohit sharma hardik pandya rinku singh
टीम में रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली है. हालांकि, रिंकू टीम के साथ T20 वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
30 अप्रैल 2024 (Updated: 30 अप्रैल 2024, 05:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप (T20 World cup 2024) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस टीम की कप्तानी दी गई है. IPL में भयंकर ट्रोल हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम का वाइस कैप्टन बनाया गया है. टीम में रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली है. हालांकि, रिंकू टीम के साथ T20 वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे. वो रिजर्व खिलाड़ियों का हिस्सा हैं.

T20 वर्ल्ड कप की टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका मिला है. 15 महीने बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत की भी टीम में वापसी हुई है.   

भारतीय टीम इस प्रकार है-    

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

चार खिलाड़ी स्टैंडबाय में

T20 वर्ल्ड की टीम के लिए दूसरे विकेटकीपर की लड़ाई में संजू सैमसन ने केएल राहुल को पछाड़ दिया है. जबकि ऋषभ पंत ने लगभग पंद्रह महीने बाद भारतीय टीम में वापसी की है. सैमसन ने IPL के मौजूदा सीजन में अब तक 161.09 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं. जो कि उनके सेलेक्शन में महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा. 

वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और कोलकाता नाइट राइडर्स के बिग-हिटर रिंकू सिंह स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखे गए हैं. इस लिस्ट में खलील अहमद और आवेश खान भी शामिल हैं.

T20 वर्ल्ड कप 2024 - भारतीय टीम का शेड्यूल(ग्रुप ए)
तारीखमैचजगह
5 जून 2024भारत बनाम आयरलैंडनासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क
9 जून 2024भारत बनाम पाकिस्ताननासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क
12 जून 2024यूएसए बनाम भारतनासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क
15 जून 2024भारत बनाम कनाडासेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क और ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल

वीडियो: वर्ल्ड कप टीम का नया प्लान, रोहित की जगह संजू कप्तान

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement