The Lallantop
Advertisement

टीम इंडिया में वापस लौटीं स्विंग से सबसे चौंकाने वाली गेंदबाज

T20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है

Advertisement
INDIAN WOMEN'S TEAM, T20 world cup, shikha pandey
इंडियन विमेंस टीम (PTI)
29 दिसंबर 2022 (Updated: 29 दिसंबर 2022, 13:16 IST)
Updated: 29 दिसंबर 2022 13:16 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंडियन विमेंस टीम का ऐलान कर दिया गया है. बुधवार, 28 दिसंबर को 15 सदस्यीय टीम घोषित की गई. 10 फरवरी से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में होगी. वहीं स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) को उपकप्तान बनाया गया है. साथ ही इस टीम में लंबे अंतराल बाद फास्ट बोलर शिखा पांडे (Shikha Pandey) की वापसी हुई है. 

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के ग्रुप B में रखा गया है. इस ग्रुप में भारत के अलावा वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आयरलैंड और इंग्लैंड शामिल है. ग्रुप की टॉप 2 टीम्स सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. फाइनल मुकाबला केपटाउन में 26 फरवरी को खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को खेलेगी. वहीं दूसरा मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के साथ होगा. जबकि टीम का तीसरा मैच इंग्लैंड के साथ 18 फरवरी और चौथा मैच 20 फरवरी को आयरलैंड के साथ होना है. 

#Shikha Pandey की वापसी

33 साल की शिखा पांडे की बात करें तो उन्होंने एक साल के लंबे अंतराल के बाद टीम में वापसी कर रही हैं. इस फास्ट बोलर ने भारत की ओर से पिछला मैच अक्टूबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. विश्व कप के अलावा शिखा को ट्राई सीरीज़ के लिए भी टीम में जगह दी गई है. शिखा 56 T20 मैचों में 40 विकेट और 55 वनडे मैचों में 75 विकेट ले चुकी हैं. 

#T20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर,  शिखा पांडे

रिजर्व प्लेयर: सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह

# ट्राई सीरीज खेलेगी टीम इंडिया:

भारतीय टीम  T20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के साथ ट्राई सीरीज खेलेगी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 जनवरी से होगी. सीरीज का पहला मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया अपना दूसरा मैच 23 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी. जबकि अगला मुकाबला 28 जनवरी को साउथ अफ्रीका से होगा. वहीं टीम अपना अंतिम मुकाबला 30 जनवरी को वेस्टइंडीज के खेलने उतरेगी. 2 फरवरी को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

#ट्राई सीरीज़ के लिए स्क्वॉड:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उप कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, शिखा पांडे

वीडियो: संजू सैमसन को टीम इंडिया में जगह बनाने का सपना क्यों भूल जाना चाहिए?

thumbnail

Advertisement

Advertisement