The Lallantop
Advertisement

T20 World Cup: इतने रन के बाद भी संजू सैमसन नहीं, इन दो विकेटकीपर्स को मिलेगा मौका!

T20 World cup 2024 को लेकर टीम इंडिया का सेलेक्शन अगले कुछ दिनों में होने वाला है. विकेटकीपिंग की रेस में Sanju Samson, KL Rahul और Rishabh Pant का नाम काफी चर्चा में है.

Advertisement
World Cup, T20 world cup, Sanju Samson
वर्ल्ड कप टीम में संजू सैमसन को नहीं मिल सकता है मौका (फोटो: PTI)
28 अप्रैल 2024
Updated: 28 अप्रैल 2024 14:33 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2024 के बीच फैन्स की नजरें जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप (T20 World cup 2024) पर भी टिकी हुई हैं. इस टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया का सेलेक्शन अगले कुछ दिनों में होने वाला है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शायद 29 अप्रैल को ही. वैसे तो विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) समेत कई प्लेयर्स के स्क्वॉड में चुने जाने को लेकर तमाम तरीके की चर्चा हो रही है. लेकिन विकेटकीपर के नाम को लेकर सेलेक्टर्स को ज्यादा ही माथापच्ची करनी पड़ रही है. संजू सैमसन (Sanju Samson), केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे प्लेयर्स इस पोजीशन के दावेदार हैं. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेलेक्टर्स, संजू सैमसन की जगह बाकी दो नामों को तवज्जो देने वाले हैं.

न्यूज एजेंसी ANI ने अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के एक सूत्र के हवाले से बताया है कि BCCI ऋषभ पंत और केएल राहुल के साथ जाने का विचार कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने बताया,

“ऋषभ पंत और केएल राहुल को विकेटकीपर के तौर प T20 वर्ल्ड कप 2024 टीम के लिए चुने जाने की संभावना है. जबकि, शिवम दुबे को भी टीम में चुने जाने की संभावना है.”

तीनों प्लेयर्स का प्रदर्शन शानदार

ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन, तीनों ही प्लेयर्स का IPL 2024 में प्रदर्शन शानदार रहा है. विराट कोहली के बाद ऑरेंज कैप की रेस में इन्हीं तीनों प्लेयर का नाम है. सैमसन के नाम 9 मैच में 77 के औसत और 161.08 की स्ट्राइक रेट से कुल 385 रन हैं. जबकि राहुल के नाम 9 मैच में 42 के औसत और 144.27 की स्ट्राइक रेट से कुल 378 रन हैं. जबकि पंत ने 10 मैच में 46.37 के औसत और 160.60 की स्ट्राइक रेट से कुल 371 रन बनाए हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स के लिए इनमें से चुनना आसान नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें: BCCI का नियम बन गया है आफत, तमाम प्लेयर्स के बाद अब ऋषभ पंत ने भी जताई नाखुशी

World Cup में भारत के मैच

बात भारत के शेड्यूल की करें तो टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा. जिसके बाद टीम का सामना 9 जून को पाकिस्तान से होगा. 12 जून को भारत का मैच अमेरिका से होगा. इसके बाद भारत 15 जून को कनाडा से भिड़ेगा.

किस ग्रुप में कौन सी टीम?

ग्रुप A- अमेरिका, इंडिया, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा
ग्रुप B- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप C- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी 
ग्रुप D- दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, नीदरलैंड्स

बताते चलें कि इस बार T20 वर्ल्ड कप में 20 टीम्स हिस्सा ले रही हैं. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. सभी ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर 8 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी. सेमीफाइनल मैच 26 और 27 जून के दिन गुयाना और ट्रिनीडाड में खेले जाएंगे. जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में होगा.

वीडियो: हार्दिक पंड्या को प्रियॉरिटी देना बंद करे BCCI: इरफान पठान

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: कन्नौज के गुटखा मैन को किस नेता से शिकायत है?

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : कन्नौज के दलित लड़के ने अखिलेश यादव पर क्या इल्जाम लगा दिया?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : कन्नौज में कबाड़ उठाए बच्चों को सांसद सुब्रत पाठक से क्या आश्वासन मिला है?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : अमेठी में राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के समर्थकों में भयंकर भिड़ंत हो गई!
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बेरोजगारी पर झारखंड के लोगों ने पीएम मोदी और हेमंत सोरेन को जमकर सुनाया!
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बिहार के समस्तीपुर में तांत्रिक ने तंत्र विद्या के राज खोले!

Advertisement

Advertisement

Advertisement