The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • T20 World Cup 2024 South Africa stranded at Trinidad airport due to an unfortunate accident

दुर्घटना में फंसी साउथ अफ़्रीका, घंटों तक एयरपोर्ट पर लटके रह गए फ़ाइनलिस्ट्स!

T20 World Cup Final से पहले South Africa के साथ एक दुर्घटना हो गई. ये लोग बेचारे घंटों तक त्रिनिदाद एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे. हालांकि, इस एक्सिडेंट में ये टीम या इनका कोई प्लेयर नहीं शामिल था.

Advertisement
South Africa Team
साउथ अफ़्रीका वाले त्रिनिदाद में ही अटक गए (AP)
pic
सूरज पांडेय
27 जून 2024 (Published: 03:44 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साउथ अफ़्रीका वाले T20 World Cup 2024 के फ़ाइनल में पहुंच चुके हैं. ये बात सबको पता है. लेकिन वो बेचारे तय समय पर फ़ाइनल के लिए बाबेडोस नहीं पहुंच पाए. त्रिनिदाद एयरपोर्ट से उनका जहाज उड़ता, इससे पहले ही एक दुर्घटना की ख़बर के चलते उन्हें रोकना पड़ा. इस जहाज में साउथ अफ़्रीका टीम के साथ ICC ऑफ़िशल्स, कॉमेंटेटर्स और मैच ऑफ़िशल्स भी थे.

अमेरिका और वेस्ट इंडीज़ की संयुक्त मेजबानी में हो रहा ये वर्ल्ड कप पहले से बहुत चर्चा में है. शेड्यूल के साथ लॉजिस्टिक इशूज़ ने भी प्लेयर्स को परेशान कर रखा है. और अब इसकी ताजा शिकार बनी है साउथ अफ़्रीकी टीम. इस टूर्नामेंट में एक भी मैच ना हारी साउथ अफ़्रीका फ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम थी. इन्होंने अफ़ग़ानिस्तान को नौ विकेट से मात देकर फ़ाइनल में एंट्री की थी.

यह भी पढ़ें: इंडिया की तारीफ़, किन दो प्लेयर्स के फ़ैन हो गए सचिन तेंडुलकर?

साउथ अफ़्रीका वाले पहली बार मेंस वर्ल्ड कप फ़ाइनल में पहुंचे हैं. हालांकि, ये लोग तय वक्त पर त्रिनिदाद से बाबेडोस नहीं पहुंच पाए. दरअसल बाबेडोस एयरपोर्ट पर एक छोटे प्राइवेट एयरक्राफ़्ट में लैंडिग फ़ेल्यॉर हो गया था. इसके चलते सिविल एविएशन अथॉरिटी और बाबेडोस पुलिस ने इसे जांच के लिए बंद कर दिया था.

ग्रैंटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट (GAIA) की कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन स्पेशलिस्ट शरलीन ब्राउन ने इस मामले पर एक बयान में कहा,

'ऐसा पता चला है कि प्राइवेट एयरक्राफ़्ट का लैंडिंग गियर नहीं खुला. लेकिन ये अभी GAIA के रनवे पर सुरक्षित रूप से मौजूद है. जहाज में मौजूद दो पैसेंजर और एक पायलट सुरक्षित हैं.'

इस दुर्घटना के बाद GAIA के रनवे को बंद कर दिया गया था. त्रिनिदाद में मौजूद साउथ अफ़्रीकी टीम और बाक़ी पैसेंजर्स को उनकी फ़्लाइट के उड़ने से ठीक पहले, इस दुर्घटना की सूचना दी गई. इनकी फ़्लाइट तुरंत ही रीशेड्यूल हुई. रीशेड्यूल होने के बाद इसके उड़ने का संभावित समय शाम साढ़े चार बजे यानी, भारतीय समयानुसार सुबह दो बजकर तीस मिनट का रखा गया. ये फ़्लाइट लगभग छह घंटे लेट हो चुकी है.

इससे पहले, साउथ अफ़्रीका ने लोकल टाइम के मुताबिक, बीती रात सेमीफ़ाइनल खेला था. टूर्नामेंट में अच्छी खेली अफ़ग़ानिस्तान की टीम साउथ अफ़्रीका के आगे 56 रन पर ही सिमट गई. मार्को येनसन और तबरेज़ शम्सी ने तीन-तीन विकेट निकाले. जवाब में ऐडन मार्करम और रीज़ा हेंड्रिक्स ने नाबाद रहते हुए साउथ अफ़्रीका को जीत दिला दी.

फ़ाइनल में इन्हें भारत से भिड़ना है. भारत ने दूसरे सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से मात दी. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने सात विकेट खोकर 171 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 103 रन पर सिमट गई. भारत के लिए रोहित शर्मा ने पचासा जड़ा था. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 47 रन बनाए थे. बोलिंग में अक्षर ने तीन विकेट निकाले. कुलदीप के खाते में भी इतने ही विकेट गए. जबकि जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए. अक्षर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

वीडियो: T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की बैटिंग देख पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों के क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()