The Lallantop
Advertisement

सहवाग से लेकर जाफर तक.. बुमराह की शानदार गेंजबाजी का हर कोई कायल हुआ

T20 WC 2024 IND vs PAK: Jasprit Bumrah की तारीफ में Virender Sehwag और Wasim Jaffer ने पोस्ट लिखे हैं. कई लोगों ने शानदार मीम भी शेयर किया है. आइए देखते हैं.

Advertisement
Jasprit Bumrah
सोशल मीडिया पर बुमराह की खूब तारीफ हो रही है. (तस्वीर साभार: AP)
font-size
Small
Medium
Large
10 जून 2024
Updated: 10 जून 2024 12:16 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 WC IND vs PAK 2024 Reaction: T20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप मैच में गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कमाल की गेंदबाजी की. भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले में भारत को 6 रनों से जीत मिली. बुमराह ने अपने कोटे की 4 ओवर की गेंदबाजी में 3 विकेट लिए और 14 रन दिए. इस मैच के लिए उनको ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुमराह की तारीफ की. बुमराह की तारीफ सिर्फ रोहित शर्मा ने ही नहीं की है बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी प्रशंसा में पोस्ट लिखे जा रहे हैं.

मुफद्दल वोहरा नाम के एक यूजर ने लिखा,

"अगर कोई आपसे पूछे कि जसप्रीत बुमराह क्या कर सकते हैं तो उनको ये दिखाइए"

ये भी पढ़ें: "हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की...", मैच तो जीत गए लेकिन रोहित शर्मा की ये बात सबको सुननी चाहिए

पोस्ट में जो स्क्रीनशॉट लगा है वो विन प्रिडिक्टर का है. दरअसल, मैच के दौरान विन प्रिडिक्टर अधिकतर समय तक पाकिस्तान की जीत दिखा रहा था. एक ऐसा समय भी आया था जब विन प्रिडिक्टर पर भारत की जीत की संभावना मात्र 8 प्रतिशत दिखाई जा रही थी. लेकिन हुआ इसका उल्टा. पाकिस्तान मैच हार गया, विन प्रिडिक्टर गलत साबित हुआ. सोशल मीडिया पर इसके कई और स्क्रिनशॉट भी घूम रहे हैं. कहा जा रहा है कि बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से विन प्रिडिक्टर को झुठला दिया.

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने भी बुमराह की तारीफ के रास्ते अपनी मार्केटिंग को साधा और लिखा,

"बुमराह ने अभी-अभी 120 करोड़ लोगों तक ‘उम्मीद’ की डिलीवरी की है."

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने मजे लेते हुए एक मीम शेयर किया है. एक वीडियो लगाकर लिखा है,

“बुमराह एंड कंपनी ने पाकिस्तान से इस तरह जीत छीन ली.”

वीडियो में दिख रहा है कि एक छोटा बच्चा एक चिड़िया की चोंच से खाने की कोई चीज छीन लेता है. वीडियो देखिए-

एक हैंडल ने लिखा,

"मैं फिर से कह रहा हूं- केवल एक ही महानतम खिलाड़ी है- बुमराह."

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी बुमराह की जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा है,

"हार के जीतने वाले को बुमराह कहते हैं. क्या शानदार स्पेल था, न्यूयॉर्क में एक बहुत ही बढ़िया जीत."

मैच में क्या हुआ?

9 जून को हुआ ये मुकाबला रोमांचक रहा. भारत जीत तो गई लेकिन अंतिम ओवर तक सस्पेंस बना रहा. पहले बैटिंग करते हुए भारत की टीम ने 119 रन बनाए थे. भारत की ओर से सबसे अधिक 42 रन ऋषभ पंत ने बनाए. जवाबी पारी खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 113 रनों पर ही सिमट गई.

वीडियो: 'थोड़ा दर्द है', अपनी चोट पर बोले कप्तान रोहित शर्मा

thumbnail

Advertisement

Advertisement