The Lallantop
Advertisement

भारत से परास्त, बांग्लादेश को सपोर्ट करने से पहले रोहित पर क्या बोल गए मार्श?

IND vs AUS Match, T20 World Cup 2024: मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचल मार्श ने भारतीय बोलर्स की तारीफ की, और साथ ही बांग्लादेश को सपोर्ट करने की बात भी कही.

Advertisement
T20 World Cup 2024 india vs australia Mitchell Marsh on team losing
मार्श ने कहा भारतीय टीम बेहतर थी. रोहित क्लास प्लेयर हैं. (फोटो- PTI/X)
pic
प्रशांत सिंह
24 जून 2024 (Published: 02:32 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत T20 World Cup 2024 के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गया है. Super-8 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया (India beats Australia). 27 जून को इंडियन टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना सेमीफ़ाइनल मैच खेलेगी. पर कंगारुओं की सेमीफ़ाइनल रेस अब अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मैच पर टिकी है. मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचल मार्श (Mitchell Marsh) ने भारतीय बोलर्स की तारीफ की, और टूर्नामेंट के आखिरी सुपर-8 मैच में बांग्लादेश को सपोर्ट करने की बात भी कही.

मैच खत्म होने के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए मार्श बोले,

‘यह निराशाजनक है. टेक्निकली अभी भी हमारे पास आगे जाने का मौका है. भारत आज हमसे बेहतर रहा. क्रिकेट में ऐसा होता रहता है. 40 ओवर के दौरान बहुत सारे छोटे-छोटे मार्जिन होते हैं. लेकिन ईमानदारी से कहें तो भारतीय टीम बेहतर थी. रोहित क्लास प्लेयर हैं. हम बीते 15 सालों से देख रहे हैं कि रोहित शर्मा ऐसे मूड में क्या कर सकते हैं, और आज तो उन्होंने बवाल ही कर दिया.’

हेड और मैक्सवेल की बैटिंग पर मार्श ने कहा,

‘दोनों ने हमें उम्मीद से ज्यादा भरोसा दिया था. ऐसे रन चेज में अगर आप 10 रन प्रति ओवर बनाते रहते हैं, तो आप खेल में बने रहते हैं.’

मार्श ने इंडियन बोलर्स की तारीफ करते हुए कहा,

‘अंत में भारत के बोलर्स काफी बेहतरीन थे. Come on, Bangladesh now!’

भारत की जीत पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,

‘200 एक अच्छा स्कोर था. जब आप ऐसी जगह खेल रहे हों जहां हवा एक बड़ा फैक्टर हो सकती है, तो कुछ भी हो सकता है. लेकिन हमने कंडीशन का ठीक इस्तेमाल किया.’

इंग्लैंड के साथ सेमीफ़ाइनल खेलने पर रोहित ने कहा कि वो एक बढ़िया मैच होगा. टीम के तौर पर हमारे लिए कुछ नहीं बदलने वाला है.

मैच में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरी. टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए. 206 रन चेज़ करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रन ही बना सकी. रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 92 रन की पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 43 गेंद में 76 रन बनाए. शानदार बैटिंग के लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला. अब भारत सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा. ये मैच 27 जून को रात आठ बजे से खेला जाएगा.

वीडियो: अफगानिस्तान की हार पर सवाल उठाकर बुरी तरह से ट्रोल हुए पाकिस्तानी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement