The Lallantop
Advertisement

T20 World Cup स्क्वॉड से वेस्टइंडीज़ ने अपने दो सबसे बड़े मैच विनर्स को बाहर कर दिया!

टीम में स्टार ओपनर एवन लूइस की वापसी हुई है.

Advertisement
West indies Cricket, Andre Rusell, Sunil narine
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (BCCI)
15 सितंबर 2022 (Updated: 15 सितंबर 2022, 20:12 IST)
Updated: 15 सितंबर 2022 20:12 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप के लिए सभी टीम्स ने अपनी कमर कस ली है. 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस मेगा इवेंट के लिए भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने अपनी स्क्वॉड घोषित कर दी है. और अब टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम वेस्टइंडीज़़ ने भी अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. जिसमें T20 क्रिकेट के दो बड़े मैच विनर्स सुनील नरेन और आंद्रे रसल को जगह नहीं दी गई है.

टीम में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जिन्होंने भारत और बांग्लादेश के खिलाफ़ सीरीज़ खेली थी. टीम की कप्तानी निकलस पूरन (Nicholas Pooran) के कंधों पर है. वहीं रोवमैन पॉवेल को उप कप्तान बनाया गया है. इस टीम में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों, यानिक कैरिया और रेमन रीफर को भी जगह दी गई है. 

वहीं 2021 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेलने वाले एवन लूइस (Evin Lewis) की टीम में वापसी हुई है. जबकि ऑलराउंडर फैबियन एलन को भी टीम से बाहर कर दिया गया है.

# Russell-Narine को नहीं मिली T20 World Cup टीम में जगह

15 मेंबर्स की इस स्क्वॉड में दो धाकड़ ऑलराउंडर सुनील नरेन और आंद्रे रसल नहीं चुने गए हैं. जो काफी हैरान करने वाला फैसला है. ये दोनों ही खिलाड़ी T20 क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर्स के तौर पर जाने जाते हैं. आंद्रे रसल को टीम से बाहर रखने को लेकर चीफ सेलेक्टर डेसमंड हेन्स ने कहा,

‘हमने इस साल की शुरुआत में आंद्रे रसल के साथ एक बैठक की थी. लेकिन अभी भी उनका प्रदर्शन उस लेवल का नहीं है, जितना हम उनसे इस टूर्नामेंट के लिए चाहते हैं. आंद्रे रसल को लेकर हमने आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है. उनकी जगह हम किसी ऐसे खिलाड़ी की तलाश की है जो फॉर्म में हो और T20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो.’

वहीं सुनील नरेन को टीम से बाहर रखने के फैसले को लेकर हेन्स ने कहा,

‘कप्तान निकलस पूरन ने मुझे बताया कि उन्होंने नरेन से बात करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा लगा कि नरेन इस टीम के लिए नहीं खेलना चाहते हैं.’

# West Indies नहीं कर पाई है T20 World Cup के सुपर-12 में क्वॉलिफाई

दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज़ इस बार सीधे टूर्नामेंट के सुपर-12 के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई है. जिस वजह से उन्हें तीन क्वॉलिफायर मुकाबले खेलने होंगे. ग्रुप बी में शामिल वेस्टइंडीज़ अपने पहले दौर के मैच में जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड और आयरलैंड की टीम्स से भिड़ेगी. इनमे से दो टीम सुपर-12 में शामिल होंगी.

# T20 World Cup राउंड 1 में West Indies का शेड्यूल

पहला मैच: बनाम स्कॉटलैंड (17 अक्टूबर)
दूसरा मैच: बनाम ज़िम्बाब्वे (19 अक्टूबर)
तीसरा मैच: बनाम आयरलैंड (21 अक्टूबर)

# T20 वर्ल्ड कप के लिए West Indies की टीम

निकलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एवन लूइस, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, काइल मेयर्स, ओबेद मैकॉय, रेमन रेफर, ओडियन स्मिथ

T20 वर्ल्ड कप की टीम में संजू सैमसन के ना होने पर आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?

thumbnail

Advertisement

Advertisement