The Lallantop
Advertisement

टीम इंडिया में कौन से बदलाव कर वर्ल्डकप जीतने जा रहे हैं हम?

पिछले बार टीम में शामिल कुछ बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह.

Advertisement
Indian cricket team, BCCI, T20 World cup
भारतीय क्रिकेट टीम (AP/twitter)
13 सितंबर 2022 (Updated: 13 सितंबर 2022, 20:39 IST)
Updated: 13 सितंबर 2022 20:39 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई. अक्टूबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सोमवार, 12 सितंबर को टीम का ऐलान किया गया. टीम में कुछ धाकड़ प्लेयर्स की वापसी हुई तो कुछ खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय स्क्वॉड से बाहर बैठना पड़ा. लेकिन कुल मिलाकर ऑन पेपर ये टीम काफी बैलेंस्ड दिख रही है. T20 वर्ल्ड कप का आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा. 

पिछले साल वर्ल्ड कप में मिली नाकामी के बाद टीम इंडिया की कोशिश इस बार बेहतर प्रदर्शन करने की है. जिस वजह से T20 वर्ल्ड में हिस्सा लेने गई टीम में इस बार काफी कुछ बदल गया है. इस बार जो टीम टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है, उसमें कप्तान से लेकर कोच तक बदल चुके हैं. T20 वर्ल्ड कप 2021 में जहां कोहली टीम के कप्तान और रवि शास्त्री कोच थे. वहीं इस बार टीम की कप्तानी रोहित शर्मा और कोचिंग राहुल द्रविड़ के हाथों में है. 

इसके अलावा पिछली टीम के कुछ खिलाड़ियों की विदाई हुई है. वहीं कुछ को इस बार वर्ल्ड कप खेलने का मौका दिया गया है. 15 सदस्यीय स्क्वॉड में ओवरऑल छह बदलाव किए गए हैं. आइए नज़र डालते हैं पिछली बार की टीम और इस बार की टीम में क्या फर्क है.

# Batting में हुए बदलाव

टीम की बैटिंग की बात करें तो इस बार महज़ एक बदलाव किया गया है. पिछले साल वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को टीम में जगह नहीं मिली है. उनकी जगह वेटरन विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी गई है. कार्तिक ने इस साल IPL से ही कमाल का खेल दिखाया है. जबकि ईशान किशन कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए. वहीं दीपक हूडा की भी टीम में एंट्री हुई है. चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह दीपक हूडा को टीम में शामिल किया गया है.

# Bowling में हुए बदलाव

इस बार चुनी गई टीम में बॉलिंग में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. साल 2021 में T20 वर्ल्डकप में हिस्सा लेने वाली टीम से मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती और शार्दुल ठाकुर को बाहर किया गया है. जबकि अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल को टीम में मौका दिया गया है. 

हालांकि मोहम्मद शमी को टीम में नहीं चुने जाने को लेकर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. वो पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद से ही T20I टीम से बाहर रहे हैं. लेकिन फिर भी शमी के इस बड़े टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीद थी.

#2021 T20 वर्ल्ड कप की टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर.

#2022 T20 वर्ल्ड कप की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचन्द्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से बाबर आजम को पीछे छोड़ा

thumbnail

Advertisement

Advertisement