The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Suryakumar Yadav forgets to inform UAE captain Muhammad Waseem about his decision during toss

टॉस के दौरान सूर्या ने क्या गलती की कि UAE के कप्तान को बीच में टोकना पड़ा?

Asia Cup 2025 के पहले मुकाबले में Team India के कप्तान Suryakumar Yadav ने टॉस के दौरान कुछ ऐसा किया, जिसने सबको हंसा दिया. उनके इस कारनामे पर UAE के कप्तान Muhammad Waseem को उन्हें बीच में टोकना पड़ा.

Advertisement
Suryakumar Yadav, Shubman Gill, Sanju Samson, Asia Cup 2025
सूर्यकुमार यादव ने UAE के ख‍िलाफ बॉलिंग करने का फैसला किया. (फोटो-AFP)
pic
सुकांत सौरभ
10 सितंबर 2025 (Published: 09:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया (Team India) ने दुबई में यूएई के ख‍ि‍लाफ एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का अपना अभ‍ियान शुरू कर दिया है. हालांकि, इसकी शुरुआत थोड़ी अजीब रही. टॉस करने पहुंचे टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कुछ ऐसा किया, जिसने यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) को चौंका दिया. टॉस जीतकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बॉलिंग करने का फैसला किया, लेकिन इसके बाद जो उन्होंने किया, उसने सबको हंसा दिया.

दरअसल, टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम को फैसला बताने की जगह, मैच प्रेजेंटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) से बात करनी शुरू कर दी. वह पहले बॉलिंग करने के फैसले के पीछे की वजह बताने लगे. इस दौरान वसीम कंफ्यूज हो गए. उन्हें समझ नहीं आया कि भारतीय कप्तान ने क्या फैसला किया है? आखिर में, उन्हें बीच में टोककर सीधे सूर्या से पूछना पड़ा कि उन्होंने क्या फैसला लिया है? भारतीय कप्तान को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने हंसते हुए कंफर्म किया कि उन्होंने पहले फील्डिंग का फैसला किया है. 

मांजरेकर के पूछने पर सूर्या ने पिच को 'फ्रेश' और थोड़ा अनएक्सपेक्टेड बताया. उनके अनुसार, ग्राउंड की एक तरफ की बाउंड्री 62 मीटर है और दूसरी तरफ 75 मीटर. इससे बैटर्स और बॉलर्स दोनों के लिए मौके होंगे.

अर्शदीप को नहीं‍ मिली प्लेइंग XI में जगह

वहीं, टीम कॉम्बिनेशन की बात करें तो, उम्मीद से विपरीत शुभमन गिल और संजू सैमसन दोनों को प्लेइंग XI में जगह दी गई है. हालांकि, संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में शामिल किया गया है. IPL के प्रदर्शन को देखकर ये कयास लगाया जा रहा था कि कोच गौतम गंभीर जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर ख‍िलाना चाहेंगे. वहीं, लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे उपकप्तान शुभमन गिल को बतौर ओपनर शामिल किया गया है. टीम इंडिया ने श‍िवम दुबे, हार्दि्दिक पंड्या और अक्षर पटेल के रूप में तीन ऑलराउंडर्स खि‍लाए हैं. वहीं, अक्षर के अलावा कुलदीप और वरुण दोनों को बतौर स्पिनर शामिल किया गया है. बुमराह टीम में एकमात्र स्पेशलिस्ट पेसर हैं. अर्शदीप सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें : बुमराह के UAE के खिलाफ खेलने पर उखड़ गए जडेजा, फिर इरफान पठान बोले- 'ऐसे नहीं होता...'

दोनों कप्तानों ने क्या कहा?

टूर्नामेंट की मेजबान टीम यूएई ने भी एक संतुलित टीम उतारी है. यूएई की प्लेइंग XI में कप्तान मुहम्मद वसीम के अलावा अलीशान शराफु, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, और सिमरनजीत सिंह शामिल हैं. टॉस के बाद मुहम्मद वसीम ने भी माना कि वह खुद पहले बॉलिंग करना पसंद करते. उन्होंने कहा,

पिच फ्रेश है और शायद बॉल शुरू में हरकत करेगी. हमने पिछली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया और हम आत्मविश्वास से भरे हैं.

सूर्यकुमार ने भी टॉस के बाद की गड़बड़ी से संभलते हुए कहा,

पिच अच्छी दिख रही है. मौसम में नमी भी है. ऐसे में हो सकता है बाद में ओस पड़े. हम यहां जल्दी आ गए थे. हमने यहां 3-4 अच्छे प्रैक्टिस सेशन भी किए.

टीम इंडिया का अगला मुकाबला पाकिस्तान से 14 सितंबर को है. वहीं, लीग चरण में उनका अंतिम मैच 19 सितंबर को ओमान से है. 20 सितंबर से टूर्नामेंट का सुपर-4 चरण शुरू होगा. वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाना है.

वीडियो: ओपनिंग में शुभमन गिल या संजू सैमसन? रवि शास्त्री ने बहस पर लगाया विराम

Advertisement