The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Suryakumar yadav was obliged to mention Pahalgam Ex India player big claim

सूर्यकुमार के पहलगाम पर दिए बयान से खुश नहीं पूर्व क्रिकेटर, बोले- 'ये सब नहीं होता तो भी...'

सूर्या ने 14 सितंबर को हुए मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से टॉस के समय हाथ नहीं मिलाया था. उन्होंने यह जीत पहलगाम अटैक के पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित की थी.

Advertisement
surya kumar yadav, cricket news, pahlgham attack
सूर्यकुमार यादव को पहलगाम अटैक को लेकर बयान देने पर मिली थी सजा. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
28 सितंबर 2025 (Published: 08:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 सितंबर को तीसरी बार आमने-सामने होंगे. इस पूरे टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों के बीच क्रिकेट से ज्यादा मैदान से बाहर की चीजों को लेकर चर्चा हुई. चाहे वो हैंशशेक विवाद हो या फिर सूर्यकुमार यादव का बयान. इन सभी चीजों को लेकर बहुत चर्चा हुई. सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत सेना और पहलगाम अटैक के पीड़ितों को समर्पित की थी. हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन को लगता है कि सूर्यकुमार ऐसा करने की जरूरत नहीं थी.

देशभक्ति के लिए दिखावे की जरूरत नहीं

अतुल वासन को लगता है कि लोगों को देशभक्ति का दिखावा करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने NDTV से कहा,

भारत में अगर मैं कहूं कि मैच जारी रहना चाहिए क्योंकि सरकार ने इसकी इजाज़त दी है, तो सब मेरे पीछे पड़ जाएंगे. लेकिन इससे मैं कम देशभक्त नहीं हो जाता. अगर मैं पहलगाम का ज़िक्र न करूं, तो इससे मैं कम देशभक्त नहीं हो जाता. मैं इस दिखावे  के खिलाफ हूं.

सूर्यकुमार यादव को ये सब कहना पड़ा

वासन ने सूर्यकुमार यादव के बयान को लेकर कहा,

अगर सूर्यकुमार ऐसा नहीं कहा होता, तो भी वे देशभक्त होते. लेकिन लोगों को इसी तरह की दिखावे की उम्मीद थी और इसने मरहम का काम किया. लोगों ने इसे स्वीकार कर लिया. लेकिन उन्हें यह कहना ही पड़ा, ठीक वैसे ही जैसे बाकी सबको ये करना पड़ा. 

यह भी पढ़ें- भारत-पाकि‍स्तान फाइनल में खि‍लाड़ी होंगे, कोच होंगे, पर ये नहीं होंगे! 

सूर्या ने 14 सितंबर को हुए मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से टॉस के समय हाथ नहीं मिलाया था. उन्होंने मैच खत्म होने के बाद भी हाथ नहीं मिलाया. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा,

बस कुछ कहना चाहता था. यह बिलकुल सही मौका है, हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं. हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं.इस जीत को हमारे सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं जिन्होंने अदम्य साहस दिखाया. आशा है कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिले, हम उन्हें मैदान पर मुस्कुराने का और भी कारण देंगे.

इस बयान के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देशभक्ति के ऊपर कुछ नहीं है. इस बयान को लेकर सूर्यकुमार की मुश्किलें बढ़ गई थीं. उनपर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था.

वीडियो: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए अभिमन्यु ईश्वरन, वजह पिता तो नहीं?

Advertisement

Advertisement

()