The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • suryakumar yadav rohit sharma centuries in T20I south africa india series

सूर्यकुमार यादव तो T20 के असली बॉस निकले, कोई आसपास नहीं, रोहित के बराबर पहुंचे

India vs South Africa T20I में Suryakumar Yadav ने एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अपने मुंबई इंडियंस वाले कप्तान Rohit Sharma के रिकॉर्ड की बराबरी.

Advertisement
suryakumar yadav rohit sharma centuries in T20I south africa india series
सूर्यकुमार ने तो साउथ अफ्रीका में कमाल ही कर दिया | फाइल फोटो: पीटीआई
pic
अभय शर्मा
15 दिसंबर 2023 (Updated: 15 दिसंबर 2023, 01:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Indian Cricket Team ने गुरुवार, 14 दिसंबर को साउथ अफ्रीका को T20I मैच हरा दिया (IND vs South Africa). सीरीज के इस तीसरे और अंतिम T20I मैच में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 106 रन के विशाल अंतर से मात दी. अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव ने इस मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया.

जोहानसबर्ग में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 201 रन बनाए. हालांकि, सीरीज के इस आखिरी T20 मैच में भी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. महज 29 रन के स्कोर तक शुभमन गिल (8) व तिलक वर्मा (0) दोनों पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद आए कप्तान सूर्यकुमार यादव. सूर्या ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. यशस्वी और सूर्यकुमार के बीच तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी हुई. यशस्वी ने 41 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्के की मदद से 60 रन बनाए.

Suryakumar Yadav ने Rohit Sharma की बराबरी की

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अंत तक बल्लेबाजी जारी रखी और 56 गेंदों में सात चौके व आठ छक्के की मदद से 100 रन बनाए. भारतीय कप्तान को विलियम्स ने आखिरी ओवर में आउट किया. सूर्यकुमार यादव ने गुरूवार के मैच में T20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा शतक लगाया. इस शतक के साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अपने मुंबई इंडियंस वाले कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी. भारत के लिए T20I में अब तक सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में रोहित शर्मा सबसे आगे थे, वो अभी भी इस मामले में सबसे आगे हैं, लेकिन, अब सूर्या 4 शतकों के साथ इस पायदान पर उनके साथ खड़े हो गए हैं. इस मामले में भारतीय क्रिकेट बिरादरी में इन दोनों के आसपास कोई और नहीं है. हालांकि विश्व क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल जरूर इन दोनों के बराबर में हैं यानी T20I में उनके भी 4 शतक हैं.  

ये भी पढ़ें:- कुलदीप ने 5 विकेट लिए, लोगों ने MP के CM से क्या कनेक्शन जोड़ दिया?

Kuldeep Yadav के सामने South Africa पस्त

सूर्या और रोहित वाली बात के बाद अब फिर मैच पर वापस आते हैं. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 201 रन का टारगेट दिया. अब बल्लेबाजी करने की बारी अफ्रीका की थी. रीज़ा हेंड्रिक्स और मैथ्यू ब्रीत्ज़के बल्लेबाजी करने आए. 23 रन तक दोनों पैवेलियन वापस लौट गए. इन दोनों के बाद भी कोई अफ्रीकी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. थोड़ी बहुत हिम्मत डेविड मिलर ने दिखाई और अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. कप्तान एडेन मार्करम ने 25 रनों का योगदान दिया. मैच का 11वां और 13वां ओवर कुलदीप यादव ने डाला और उन्होंने अपनी अंतिम 7 बॉल्स में 4 खिलाड़ियों को आउट कर अफ्रीका की कमर तोड़ दी. और इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम 13.5 ओवर में 95 रन पर ऑल आउट हो गई.

कुल मिलाकर सूर्यकुमार यादव ने अकेले पूरी अफ्रीकी टीम से ज्यादा रन बनाए. मैच में कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए और रविंद्र जडेजा ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह ने 1-1 बल्लेबाज को पैवेलियन भेजा.

वीडियो: बाबर को पीछे छोड़ नंबर-1 बनने पर आया शुभमन का रिएक्शन, सूर्या की बधाई दिल जीत लेगी!

Advertisement

Advertisement

()